ETV News 24
Other

बीडीओ ने मुखिया समेत पांच पर दर्ज कराई गबन की प्राथमिकी

करगहर/रोहतास/बिहार

करगहर —बिना काम कराए फर्जी तरीके से योजना की राशि निकालना के मामले में सेंदुआर मुखिया समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज। डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर बीडीओ मोहम्मद असलम ने मुखिया समेत पांच पर 389500 रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीडीओ ने बताया कि सेंदुआर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के योजना संख्या तीन के तहत हरिनामपुर में झंझट के घर से अकलू के घर होते हुए केशो के घर तक पीसीसी ढलाई करनी थी। लेकिन बिना काम कराए मुखिया हृषिकेष सिंह, पंचायत सचिव रामाशंकर तिवारी, वार्ड क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष कंचन देवी, सचिव अजय ओझा व कनीय अभियंता खुशबू कुमारी की मिलीभगत से राशि का गबन कर लिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया था। मामला सूर्खियों में आने के बाद कार्रवाई के डर से उसी दिन आनन-फानन में ईंट सोलिग व पीसीसी ढलाई भी करा दी गई। जांच में गबन का आरोप साबित होने पर डीएम के निर्देश के आलोक में सभी पर 389500 सरकारी रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Related posts

नागरिक संशोधन बिल एवं एनआरसी के विरोध में आज पूर्णिया में मशाल जुलूस निकाला

admin

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई

admin

मसौढ़ी के कृष्णा गुरुकुल विद्यालय परिवार की ओर से आज स्वामी विवेकानंद के पावन जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment