ETV News 24
Other

टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़

आरा/बिहार

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. भारी संख्या में छात्रों ने कॉलेज में हंगामा मचाया है. कॉलेज प्रशासन छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है. घटना आरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां पिरौटा गांव स्थित सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने जमकर बवाल और तोड़फोड़ किया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रैक्टिकल में कम नंबर आने को लेकर स्टूडेंट्स बवाल मचा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया गया है. कुछ बच्चों को ज्यादा नंबर मिले हैं. तो वहीं कुछ बच्चों को काफी कम नंबर मिले हैं. जिसके बाद छात्र हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों का आरोप गलत है. इस तोड़फोड़ में सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक फिलहाल छात्रों से बातचीत चल रही है. पुलिस ने बताया तोड़फोड़ करने पर छात्रों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बाजार में शौचालय नहीं होने से फजीहत

ETV NEWS 24

रोहतास के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम शुरू, 100 रुपए में 16 तरह की चेकअप सुविधा, 10 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट

admin

पूर्व विधायक स्वo सचिदानन्द सिंह जी का प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

admin

Leave a Comment