ETV News 24
Other

टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़

आरा/बिहार

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. भारी संख्या में छात्रों ने कॉलेज में हंगामा मचाया है. कॉलेज प्रशासन छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है. घटना आरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां पिरौटा गांव स्थित सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छात्रों ने जमकर बवाल और तोड़फोड़ किया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रैक्टिकल में कम नंबर आने को लेकर स्टूडेंट्स बवाल मचा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया गया है. कुछ बच्चों को ज्यादा नंबर मिले हैं. तो वहीं कुछ बच्चों को काफी कम नंबर मिले हैं. जिसके बाद छात्र हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों का आरोप गलत है. इस तोड़फोड़ में सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक फिलहाल छात्रों से बातचीत चल रही है. पुलिस ने बताया तोड़फोड़ करने पर छात्रों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र में 70 हजार की लूट

admin

सड़क केनिर्माण के साथ उसके रखरखाव के लिए भी सरकार को जिम्मेवारी लेनी पड़ेगी : नीतीश कुमार

admin

कोरोना वायरस महामारी को लेकर एवं लॉकडॉन के बीच लादौरा इंडेन ग्रामीण वितरक की ओर से गैस उपभोक्ताओं को घर- घर गैस की आपूर्ति की जाएगी

admin

Leave a Comment