ETV News 24
Other

केंद्र सरकार के द्वारा NRCऔर CAB बिल लागू करने के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोग

सहरसा/बिहार

सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट

सहरसा-केंद्र सरकार के द्वारा NRCऔर CAB बिल लागू करने के विरोध में आज सहरसा में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग के साथ साथ कई राजनीतिक पार्टी के लोगों ने इसका विरोध करते हुए शहर के शंकर चौक, महावीर चौक, थाना चौक, पूरब बाजार, होते समाहरणालय गेट के रास्ते होते हुए स्टेडियम में जाकर के धरना प्रदर्शन किया और NCR व CAB का शांति पूर्ण विरोध किया आपको बता दें कि इस दौरान सभी के हाथों में एक तख्त थी और बैनर था जिस पर साफ तौर से लिखा था कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा NRC और CAB बिल वापस नहीं होगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा इस दौरान राजद विधायक जफर आलम ने बताया कि भारत देश संवैधानिक देश है इस देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई है एक है। एक बनके रहेंगे साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा और अपने मन से NRC और CAB बिल लागू किया गया है इसे जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा और उग्र आंदोलन होगा आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन बीजेपी के कई विरोधी राजनीति दल एवं के तमाम नेता भी मौजूद रहे।

Related posts

जेपी सेतु पर ट्रकों का परिचालन प्रारंभ करने के बिहार सरकार के निर्णय के खिलाफ सारण सांसद ने संसद में उठाई आवाज मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे जन आंदोलन

ETV NEWS 24

आई आई टी मेंस क्वालीफाई कर जिले का बढाया मान

admin

डीएम ने विकास कार्य का जायजा लिया

ETV NEWS 24

Leave a Comment