ETV News 24
Other

पैक्स चुनाव के चौथे चरण के मतगणना को लेकर परवलपुर, थरथरी, इस्लामपुर और नगरनौसा प्रखंड परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती

नालंदा/बिहार

नालंदा से मिथुन की रिपोर्ट

पैक्स चुनाव के चौथे चरण के मतगणना को लेकर परवलपुर, थरथरी, इस्लामपुर और नगरनौसा प्रखंड परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना ना घटे, क्योंकि पूर्व में सिलाव प्रखंड के मावली पंचायत में है मतदान को लेकर हुई लाठीचार्ज व पथराव से सबक लेते हुए ही इस तरह की व्यवस्था की गई है। आज चौथे चरण के मतगणना में परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के अजीत कुमार शंकरडीह पंचायत के उदयनन्दन प्रसाद ने भारी मतो से जीत हासिल की। वहीं पीलीच पंचायत से चंद्रशेखर और शिवनगर से रेणु देवी ने जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने पंचायत के मतदाताओं का धन्यवाद दिया। वही विजय उम्मीदवार उदयनंदन प्रसाद ने कहा कि इस बार वाकई हमारे पंचायत में पैसातंत्र के ऊपर लोकतंत्र की जीत हुई ,क्योंकि इस चुनाव में प्रजातंत्र और मजबूत हुआ है हम समझते हैं कि जिस तरह से हथकंडा विरोधियों ने अपनाया वह विरोधियों का आज हमारी जीत के बाद पसीने छूट गए होंगे। हमारे विरोधियों को सोचना चाहिए कि यह प्रजातंत्र है और इस प्रजातंत्र में जो जनता का मताधिकार है वह सर्वोपरि है ना कि उसको अन्यत्र ढंग से उसको प्रभावित किया जाए।वहीं विजयी प्रत्याशी अजित कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है जनता की सेवा करना ही होगा और हम सेवा भाव से ही इस बार तक चुनाव लड़ने का काम किया है।

Related posts

सामाजिक_क्रांति_के_जनक_हैं_गुरु_डॉ_एम_रहमान– मंगल पांडे

admin

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की

admin

मसौढी में पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर दो भाईयों को पीटा

admin

Leave a Comment