ETV News 24
Other

नगर प्रखंड में पैक्स चुनाव के बाद मतगणना कार्य , जीत हासिल करके जा रहे प्रत्याशी बोले- किसानो के प्रति खरा उतरने का करेंगे काम

रिपोर्ट:- बिप्लव कुमार

गया– नगर प्रखंड में सोमवार को हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य जारी हुआ था, मतों की गिनती के लिए नगर प्रखंड मुख्यालय पर ही केंद्र बनाया गया । मतगणना का कार्य पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना हो रहा था जो बीती देर रात तक होती रही,जिसमे करीब 6 पंचायत का रिजल्ट रात में हुआ। जिसका सोमवार को ही प्रथम चरण के चुनाव हुए थे। मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में आने जाने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया था, फिर भी प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल पर झुंड में मौजूद देखे गये। वहीं नगर प्रखंड के ओरमा पंचायत के अजीत यादव को 110 वोट से हराते हुए कृष्णा कुमार लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए काबिज किये। कृष्णा कुमार ने कहां जिस तरह से लोगों ने मुझ पर भरोसा करके जीत हासिल कराई है उसके लिए मै खरा उतरने का काम करेंगे और किसानों को जो भी सरकार द्वारा लाभ दी जा रही है उसे मुहैया कराएंगे।

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा कला जत्था को प्रशिक्षित कर जिले के सभी पंचायतों में अलख जगाने भेजा

admin

बिहार के बक्सर में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

admin

दो विद्युत मोटर की चोरी

admin

Leave a Comment