ETV News 24
Other

जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा कला जत्था को प्रशिक्षित कर जिले के सभी पंचायतों में अलख जगाने भेजा

जमुई/बिहार
जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट
बिहार सरकार के तत्वावधान में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के सफल निर्देशन में 15 दिसम्बर रविवार को +2उच्च विधालय जमुई बाजार के प्रांगण में शिक्षा विभाग,साक्षरता संभाग, जमुई की ओर से कला जत्था-कलाकारों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजदेव राम व विद्यालय प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। “पानी है तो हरियाली है, 19 जनवरी 2020 की मानव-शृंखला की तैयारी है”का नारा लगाते हुए सरकार की जल-जीवन हरियाली योजना को साकार करने हेतु यह प्रशिक्षण एक कारगर कदम है।डीपीओ( सर्व शिक्षा अभियान) श्री राम के निर्देशन में तथा केआरपी संजीव कुमार सिंह के अवलोकन में 15 दिसम्बर से 18 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न प्रखण्डों से आये कला- जत्था कलाकारों को पटना से आये मास्टर ट्रेनर ललिता देवी,सुनील कुमार व नन्दकिशोर यदुवंशी के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।फिर ये प्रशिक्षु तीन अलग-अलग टीम में बंट 153 पंचायतों में जा प्रशिक्षण कार्य को अंजाम देंगे जिसे 20 दिसंवर से शुरु कर 17 दिनों में लक्ष्य पूरा करना है तथा ऐसे महत्वकांक्षी योजना की सफलता को ले जिला शिक्षा विभाग सजग है।मौके पर मौजूद एसआरजी सकलदेव पासवान,समण्वयक राकेश आनन्द,अमित कुमार,प्रशिक्षण प्रभारी केआरपी संजीव कुमार सिंह,शम्भु मिश्रा,विजय कुमार विद्यार्थी एवं तारिक अशरफ इस आयोजन को सफलीभूत बनाने को लेकर प्रेरित दिखे।

Related posts

कुआं में मिली लाश से लोगों में हडकंप

ETV NEWS 24

01, 02, 05 एवं 10 रुपये के नये एवं पुराने सभी सिक्के पूरी तरह से वैद्य-आयुक्त

admin

समाजसेवी पप्पू रिजवान का जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुँचाने का सफर जारी तीसरी बार कांशीराम कालोनी मे दूसरी मर्तबा लाला का पुरवा पहुँची राशन किट की खेप

admin

Leave a Comment