ETV News 24
Other

SP, मनोज कुमार, के निर्देश पर इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष,एवं पुलिसकर्मियों,की जन संवाद गोष्टी का शुभारंभ किया गया

रिपोर्ट:-बलराम कुमार


त्रिवेणीगंज/ सुपौल

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत स्थित +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में SP, मनोज कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष,एवं पुलिसकर्मियों ने की जन संवाद गोष्टी की शुभारंभ।
जन संवाद गोष्टी में पंचायत के मुखिया,सरपंच, समिति, पार्टी के नेतागण,व्यपार संघ प्रतिनिधि, ग्रामीण, सभी ने भाग लिया।
कोंग्रेस नेता शत्रुघ्न चौधरी, ने बताया की असमाजिक तत्वों एवं दबंग व्यक्तियों का थाना में उठना,बेठना, रहता है जो ये गलत है।
इस पर रोक लगनी चाहिए।
साथ ही ये भी बताया की दारू बेचने वाले छोटे व्यपारी या पीने वाले ही पकड़े जाते हैं।
बड़े व्यपारी को पुलिस नहीं पकड़ पाती है।
वहीं गरीबों का मदद करें।
किसी के दबाव में न आएं।
मिशन के ग्रामीणों ने बताया की मुझे शक है की दारू बेचने वाले का सांठगांठ गश्ती पुलिवालों से है क्योंकि देखते हैं बेचने वाले पुलिस गश्ती वाले आपस में बातें करते हैं।
सरपंच राजेश भगत,ने बताया की शराब की बिक्री गाँव में होती है।
लेकिन कोई बताना नहीं चाहता है।
क्योंकि उसे डर सा लगा रहता है। की असमाजिक तत्वों के कुछ लोग हैं जो गलत तरीके से कमाना किसी की बात नहीं सुनना कुछ लोग अपनी झूठी शान समझते हैं।
इंस्पेक्टर शिव किशोर प्रसाद, ने बताया की आप सभी लोग पुलिस का साथ देंगे तभी जा के बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगेगा।
उन्होंने ये भी बताया की अब महीने के पहली शनिवार को प्रखंड में अलग अलग जगहों पर जन संवाद गोष्टी का कार्यक्रम किया जाएगा।
जन संवाद गोष्टी में उपस्थित भोला चौधरी, जनार्दन चौधरी,रामसुंदर यादव, भुवनेश्वरी साह, सज्जन कुमार सन्त,अरविंद यादव, महेंद्र यादव, विकाश कुमार,छोटेलाल यादव,अशोक यादव, आदि सैकड़ो व्यक्ति मौजूद रहे।
सभी ने अपना अपना वक्तव्य रखा।

Related posts

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र मैं दारू माफिया को काफी मशक्कत के बाद हुई गिरफ्तारी

admin

मसौढ़ी में गोलगप्पे बेचने वाले भूखे प्यासे यूपी व एमपी के इन गरीब परिवारों को ईटीवी न्यूज 24 की पहल और अपील पर लोगों ने आज दिल खोलकर अपना सहयोग प्रदान किया

admin

बचत खाते ज्यादा होना आपके लिए है घाटे का सौदा, जानिए कैसे

ETV NEWS 24

Leave a Comment