ETV News 24
Other

निष्ठा के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

करगहर/सासाराम/बिहार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर —स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन के प्रशिक्षण सभागार में मंगलवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के निष्ठा आधारित गैर आवासीय पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच की प्रशिक्षण का आगाज हुआ। इस निष्ठा प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम एवं प्रखंड प्रमुख तेज प्रताप सिंह एवं बीईओ सच्चिदानंद साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक निष्ठा योजना के प्रशिक्षण में शिक्षक अपने को विस्तारित करें व छात्रों के समग्र विकास के लिए बच्चों में समझ विकसित करें। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को छात्रों के समुचित शिक्षा उपलब्ध कराने की तकनीकी पर प्रकाश डाला जा रहा है। वही प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण की परिकल्पना योजनाबद्ध तरीके से शिक्षकों को दक्ष बनाने के लिए किया गया है।यह प्रशिक्षण अत्याधुनिक तकनीक के रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षण कौशल का विकास के साथ शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराते हुए क्षमता संवर्धन का निर्माण करना है।इससे शिक्षक बच्चों के बीच नई तकनीक का इस्तेमाल कर टीएलएम एवं गतिविधियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा सकेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया जा रहा है कि शिक्षक कला व समझ को विकसित कर छात्रों को शिक्षित करे। प्रशिक्षण के द्वितीय बैच में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों से शिक्षक व शिक्षिका शामिल हुए हैं।उद्धाटन सत्र का संचालन साधनसेवी संजय कुमार शर्मा ने किया।वहीं निष्ठा प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया।मौके पर एसडीएम प्रभारी संतोष कुमार सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि बिरेन्द्र लाल, शिक्षक कामेश्वर सिंह, ट्रेनर अरविंद कुमार, दशरथ प्रसाद गुप्ता, अंजनी कुमार सिंहा, अभिनाश कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार, शिक्षक संजय कुमार बैठा ,रोहित कुमार, कमरूद्दीन अंसारी सहित सभी शिक्षक शामिल थे।

Related posts

जिला कमेटियों का गठन पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश कमेटी के लिए पदाधिकारियों की छानबीन आरंभ

admin

समस्तीपुर के खानपुर में नीम,तुलसी की पत्तियों से खुद घर पर बनाए प्राकृतिक सैनिटाइजर पर्यावरण प्रेमी :-त्रिपुरारी झा।

admin

शहर के वार्डों में सब्जी विक्रेताओं की सूची हुई जारी

admin

Leave a Comment