ETV News 24
Other

प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर राजद नेता दिया बधाई

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने जगतानंन्द प्रशाद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित और वफादार  सिपाही है और वे एक अनुशासित नेता है उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से समाजिक न्याय को मजबूती मिलेंगी राष्ट्रीय जनतादल गरीब सवर्णों के लिए भी मजबूती से लङाई लङता रहा है प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था सिचाई व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई है इसके लिए बिहार की जनता को  जागृत होना होगा और गांव के शिक्षा को बर्बाद करने वाला सरकार को उखाड़ फेकना है तेजस्वी यादव का मुख्य ऐजेण्डा है शिक्षा स्वास्थ्य और सिचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना श्री लालू प्रसाद को जेल मे बंद करवा कर गरीबों के आवाज को रोकने का का कार्य कर रही है भाजपा और नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल सदैब किसानों और नौजवानों के भलाई के लिये लङने का कर्य किया है आगे भी लङता रहेगा आज देश कि आर्थिक स्थिति खराब हो चूंकि हझ ईसका जिम्मेदार कोन है बैकों मे पैसे नहीं बहुत सारे उधोग धंधे बंद  हो रहे है लोग बरोजगार होकर धर आगये भाजपा के नेताओं का बरोजगारी के समस्या पर हास्यास्पद व्यान आ रहे है यह चिंता का बिषय है आखिर ये सब के पिछे किन लोगों का हाथ है इसका जबाब वर्तमान सरकार को जनता के सामने रखना चाहिए इस मौके पर निशिकांत कुशवाहा बलबंत दस संजय मण्डल लालजी यादव शामिल थे

Related posts

दिनारा में सड़कें सूनी, गलियां वीरान

admin

नियम तोड़ने वालों पर यूपी पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

admin

“सुल्तानपुर पुलिस सोती रही चैन की नीद चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment