राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने जगतानंन्द प्रशाद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित और वफादार सिपाही है और वे एक अनुशासित नेता है उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से समाजिक न्याय को मजबूती मिलेंगी राष्ट्रीय जनतादल गरीब सवर्णों के लिए भी मजबूती से लङाई लङता रहा है प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था सिचाई व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई है इसके लिए बिहार की जनता को जागृत होना होगा और गांव के शिक्षा को बर्बाद करने वाला सरकार को उखाड़ फेकना है तेजस्वी यादव का मुख्य ऐजेण्डा है शिक्षा स्वास्थ्य और सिचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना श्री लालू प्रसाद को जेल मे बंद करवा कर गरीबों के आवाज को रोकने का का कार्य कर रही है भाजपा और नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल सदैब किसानों और नौजवानों के भलाई के लिये लङने का कर्य किया है आगे भी लङता रहेगा आज देश कि आर्थिक स्थिति खराब हो चूंकि हझ ईसका जिम्मेदार कोन है बैकों मे पैसे नहीं बहुत सारे उधोग धंधे बंद हो रहे है लोग बरोजगार होकर धर आगये भाजपा के नेताओं का बरोजगारी के समस्या पर हास्यास्पद व्यान आ रहे है यह चिंता का बिषय है आखिर ये सब के पिछे किन लोगों का हाथ है इसका जबाब वर्तमान सरकार को जनता के सामने रखना चाहिए इस मौके पर निशिकांत कुशवाहा बलबंत दस संजय मण्डल लालजी यादव शामिल थे
previous post
next post