ETV News 24
Other

जीविका के तहत सरस मेला मे बिक्री हेतु भेजा गया चावल

करगहर/सासाराम/बिहार

करगहर —प्रखंड क्षेत्र के जीविका के तहत सोमवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के मशहूर सोनाचूर चावल सरस मेला मे भेजा गया! ग्रामीण विकास विभाग के जीविका के तत्वावधान मे पटना गांधी मैदान मे लगने वाला सरस मेला का शुभारंभ एक दिसम्बर को हुआ है जो एक दिसम्बर से पंद्रह दिसंबर तक चलेगा! जिस मेला जीविका के तहत करगहर प्रखंड से सोनाचूर चावल मेला मे स्टाल लगाने के लिए रवाना किया गया! विदित हो कि सरस मेला मे हर जगह से प्रसिद्ध वस्तु स्टाल लगाकर बिक्री की जाती है! जिसमे रोहतास जिला को धान का कटोरा कहे जाने वाले करगहर के जीविका दीदी सरस मेला मे सोनाचूर चावल लेकर स्टाल लगाने के लिए भेजा गया! चावल से हर वस्तु बनती है जैसे कि खीर, लाई, पुलाव जैसे अनेको चीज बनती है!प्रखंड परियोजना प्रबन्धक रागीब आलम ने बताया कि मेरा उदेश्य जीविका के तहत गरीब दीदीयो को आगे बढ़ाना है एवं करगहर प्रखंड को राज्य स्तर तक ले जाना है! करगहर जीविका कार्यालय से प्रखंड परियोजना प्रबंधक रागीब आलम, क्षेत्रीय समन्वयक अरूण कुमार तिवारी, सामुदायिक समन्वयक मनोज कुमार सिंह, बुक किपर जितेंद्र सिंह, जीविका मित्र पूनम देवी ने सरस मेला के लिए वाहन रवाना किये।

Related posts

NRC, NPR और CAA के पक्ष में कन्हैया कुमार का समस्तीपुर में सभा का शांतिपूर्ण सफल

admin

अंचल कार्यालय जमालपुर में भ्रष्टाचार व्याप्त अंचल अधिकारी श्री शंभू मंडल कर रहे मनमानी

admin

शराब बेचने और खरीदने के आरोप में दो गिरफ्तार

admin

Leave a Comment