करगहर/सासाराम/बिहार:–थाना क्षेत्र के खरारी बाजार के मनीयारी रोड़ में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा रविवार के रात्रि में शटर तोड़कर तिजोरी से तीन लाख पचास हजार रूपये के सोना व चाँदी के ज्वेलरी समान चोरी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लक्ष्मी ज्वेलरी दुकानदार के मालिक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार के सुबह जब हम अपने दुकान खोलने आया तो देखा कि मेरा दुकान का शटर तोड़ा गया, उसके बाद देखे कि दक्षिण साईड में लगी शटर को पहले तोड़ कर उसके बाद अंदर का शटर तोड़ा गया यह घटना का अंजाम अज्ञात चोरों द्वारा दिया गया है।जिस घटना के जानकारी पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से दे दिया गया है आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
previous post