ETV News 24
Other

स्कूल मिड डे रसोइया यूनियन त्रिवेणीगंज सुपौल का दूसरा प्रजन सम्मेलन अनुपलाल यादव महाविद्यालय में किया गया।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार
त्रिवेणीगंज/ सुपौल


सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय में स्कूल मिड डे रसोइया यूनियन त्रिवेणीगंज सुपौल के द्वारा मिड डे रसोइया सम्मेलन किया गया।
राज्य अध्यक्ष रसोइया बिहार के बिनीद कुमार ने बताया की बिहार में सभी स्कूलों के रसोइयों का सम्मेलन किया जा रहा है।
क्योंकि केंद्र सरकार बिहार सरकार रसोइया के साथ सौतेला व्यवहार करती है।
केन्द्र सरकार राज्य सरकार
रसोइया के साथ लगातार नाइंसाफी कर रही है।
न्यूतम वेतन भी जो सरकार देने की बात कही थी।
वो भी रसोइयों के साथ कानून का उल्लंघन कर रही है।
1500,रुपये जो निर्धारित किए थे वो ठीक से नहीं मिल पाते हैं।
सुबह 9 बजे शाम 3 बजे तक काम करती है।
क्या ये मुनासिब है।
एक लेबर कहीं काम करता है तो कम से कम 300,रुपए प्रतिदिन का लेता है।
अनुमान लगाया जा सकता है क्या ये वेतनमान सही है।
एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है।
क्या इसी दिन के लिए की महीने काम करने की मजदूरी 1500,रुपये होना चाहिए।
एक तरफ सरकार प्राइवेट से काम कराने वाले की मजदूरी 15 से 16,हजार महीने का होना चाहिए।
दूसरी तरफ सरकार खुद गलत करती है।

Related posts

नौहट्टा में ब्राम्हण युवा संघ ने किया आयोजित होली मिलन समारोह

admin

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान

admin

एएसआई व चालक निलंबित

admin

Leave a Comment