ETV News 24
Other

मार्निग वाक कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला,मौत


सासाराम/बिहार
दरिहट थाना के टडवा गाव समीप मार्निग वाक कर रहे जितेन्द्र साह को ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटना अस्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।घंटो ग्रामीणो ने चक्का जाम कर दिया ।बाद मे बीड़ीओ के समझने के बाद जाम हटा।तत्काल 30 हजार रुपये अंत्येष्टि के लिए दी गयी तब जाकर जाम हटा ।शव का पोस्ट मार्टम करा परिजनो को सौप दिया गया ।मृतक बाहर रहकर एक कंपनी में कमाता था जिससे घर का खर्चा चलता था।हाल ही मे दो बच्ची के बाद एक पुत्र हुआ था।उसी खुसी मे वह घर आया था ।मृतक के शव पर छोटे छोटे बच्चे बिलाप कर रहे थे।अब परिवार अनाथ हो गया।पत्नी पर बिपत्ति आ गई ।

Related posts

सहायक अभियंता की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

admin

शराब बेचने और खरीदने के आरोप में दो गिरफ्तार

admin

हर कोरोना पीड़ितों का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment