ETV News 24
Other

अनुपलाल यादव महाविद्यालय में शाशि निकाय के नए अध्यक्ष बनाए गए।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार
त्रिवेणीगंज / सुपौल
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कार्यलय में अध्यक्ष बनाने की बैठक रखी गई।
बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 जयदेव प्रसाद यादव,सचिव कपलेश्वर यादव,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ0 रत्नदीप, शिक्षक प्रतिनिधि सुरेश कुमार, शिक्षा विद सदस्य कामेश्वर यादव, सभी की सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।
विद्यालय द्वारा शाशि निकाय के नए अध्यक्ष वर्तमान विधायिका विणा भारती, को बनाया गया।
अध्यक्ष बनाने की खुशी में सभी ने फूल माला के साथ गुलजस्ता देते हुए बधाई दी गई।
साथ ही विधायिका विणा भारती ने बताया की मुझे खुशी है की इस लायक समझा।
वही ये भी बताया की विद्यालय के जो मुझसे बन पाएगा जरूर करेंगे।

Related posts

बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा यदि सेंटर उपलब्ध हुई तो होगी 8 मार्च को —– सूत्र

admin

नवविवाहिता की आत्महत्या को लेकल आया प्रकरण में आया नया मोड़ पिता की तहरीर पर छः पर मुकदमा हुआ

ETV NEWS 24

लॉक डाउन के चलते घरों पर मनाई गई 129वाँ अम्बेडकर जयंती

admin

Leave a Comment