ETV News 24
Other

जनहित जीवन के लिए रक्तदान शिविर का किया आयोजन


बेतिया स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल के 75 वें जन्मदिवस (प्ररेणा दिवस) समारोह के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन बेतिया के रेडक्रॉस भवन में आयोजित किया गया। जहाँ इस रक्तदान शिविर में जिले के बेतिया सहित अन्य अनूमंडलों से स्त्री व पुरुषों में मुकेश कुमार बायोटेक विभाग एमजेके कॉलेज, बेतिया सुमन पांडे बानु छापर, बेतिया करुणेश कुमार, योगापट्टी मणिकांत मिश्र हरवाटिका चौक, बेतिया, निशांत कुमार सिंह उर्वशी, सिनेमा बेतिया, रवि कांत झा, जयप्रकाश नगर, बेतिया, राकेश प्रताप सिंह चौबे टोला, चनपटिया, हिमालय कुमार सिंह कुमार बाग, रमपुरवा सुबोध कुमार मिश्र सहित कई लोगों ने इस रक्तदान शिविर में अपने रक्त को दान कर समाज कल्याण का काम किया। वही इनके द्वारा रक्तदान के लिए संस्था के सभी सदस्यों द्रारा काफी प्रोत्साहन की गई और कहा कि ये पहल आम जनों में हमेशा रहनी चाहिए ताकि किसी के जीवन में रक्तदान से किसी का जीवन बच जाए। इस रक्तदान शिविर को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी पहल होनी चाहिए।

Related posts

व्यवसायी से पौने दो लाख लुटे

admin

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

admin

नागरिकता संशोधन कानून से किसी को नुकसान नही:संसद सुशील कुमार सिंह

admin

Leave a Comment