मैनाटांड़/इनरवा इंडो नेपाल बोर्डर से 44वीं बटालियन नरकटियागंज एसएसबी जवान कि स्पेशल टीम व इनारवा पुलिस ने संयुक्त कारवाई कर करोड़ों की चरस के साथ दो तस्कर को धर दबोचा। यह करवाई शनिवार के देर रात की गई है। 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थ कि बड़ी खेप लेकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति टेंपू से भारतीय क्षेत्र मे प्रवेश करने वाला है। त्वरित नरकटियागंज स्पेशल टीम को करवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इनरवा थाना क्षेत्र के पीड़ारी चौक के ब्रह्म स्थान पर एसएसबी कि स्पेशल टीम पहुँच नाका दिया। उसी दौरान नेपाल बॉर्डर की तरफ से आ रहे बिना नम्बर कि टेंपू को रोककर तलाशी ली तो टेंपू में रखें वाटरप्रूफ 22 पॉकेट में 11 किलो चरस पाया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दोनों तस्कर को धर दबोचा गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान लौरिया थाना के गौनाहा बसवरिया गांव निवासी जमदार मियां का पुत्र हसन अंसारी तथा किशुन सहनी का पुत्र संतोष सहनी के रुप मे हुई। पकड़े गए चरस व टेंपो की अंतरराष्ट्रीय कीमत 22000000 दो करोड़ बिस लाख रुपए आंकी गई है। वही इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध नेरोटिक्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया है।
previous post