ETV News 24
Other

सियालदह-अजमेर 24 दिनों तक धनबाद होकर नहीं चलेगी

धनबाद/झारखंड

इलाहाबाद रेल मंडल के अंतर्गत गोविंदपुरी और भीमसेन रेलखंड के बीच एनआई वर्क और रेलवे लाइन का दोहरीकरण के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। धनबाद स्टेशन होकर जानेवाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 13 जनवरी और डाउन अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 12 जनवरी तक नहीं चलेगी। कुल 24 दिनों तक यह ट्रेन प्रभावित रहेगी। वहीं दूसरी ओर हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 दिसंबर और 10 जनवरी को नहीं चलेगी जबकि आनंद विहार हावड़ा एक्सप्रेस पांच दिसंबर और 12 जनवरी को धनबाद होकर हावड़ा नहीं जाएगी। वहीं टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस चार दिसंबर और 11 जनवरी को बरकाकाना चोपन रूट से सीआईसी सेक्शन होकर नहीं चलेगी जबकि डाउन में यही गाड़ी सात दिसंबर और 14 जनवरी को प्रभावित रहेगी।

हटिया पटना एक्सप्रेस में जुड़े की दो एसी कोच

धनबाद। गोमो होकर जाने वाली आप और डाउन हटिया पटना और पटना हटिया एक्सप्रेस में टू और थ्री एसी कोच जुड़ने जा रहा है एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए कोच जोड़े जा रहे हैं। दूसरे ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन में दो कोच को जोड़ा जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एक जनवरी से इसकी समीक्षा की जाएगी कि यात्री कोच से जुड़ने से रेलवे को कितना लाभ हुआ। इसके बाद ही आगे की कार्य योजना बनेगी।

Related posts

खेल-कूद से बनी रहती है सक्रियता

admin

बेतिया जिला की खास खबरें,16/12/2019

admin

मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी

admin

Leave a Comment