ETV News 24
Other

चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी के लिए हुआ बैठक


डेहरी /सासाराम/बिहार
चार दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा गायत्री महायज्ञ एवं पंचकोशी साधना का भव्य आयोजन बारह पत्थर स्थित सार्वजनिक अतिथि भवन में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर एनीकट में ललन सिंह उर्फ गदर की अध्यक्षता में एक गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ बैठक हुआ बैठक में 16 दिसंबर से चार दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान के तैयारी को लेकर चर्चा हुआ सभी सदस्यों ने अपना अपना विचार रखा और इस कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों का और गायत्री परिवार के लोगों का सहयोग की अपेक्षा की गायत्री परिवार के सदस्य अर्जुन केशरी ने बताया कि 16 दिसंबर को 9 बजे डेहरी शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके बाद चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी 17 दिसंबर से 19  दिसंबर  तक  सुबह 7 से 8 :30 बजे तक योग – विज्ञान चलेगा 20 दिसंबर को 7:00 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा और भव्य भंडारा का आयोजन कर कार्यक्रम की समाप्ति होगी इस मौके पर गायत्री परिवार के इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ गदर, रूपा देवी ,कलावती भट्ट ,कमला देवी, डॉ मंजू कुमारी उषा देवी अंजली देवी सुभाष सैनी देवी गुड्डू कुमारी शम्भू शर्मा शैलेंद्र कुमार श्रीराम गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता, सुरेश कुमार ,कृष्ण नन्द शौडीक, विनय कुमार गुप्ता ,अर्जुन केशरी ,कुंवर सिंह गोपाल प्रसाद, मनोज पंडित ,उमेश सिंह ,ईशवर प्रसाद, पवन पान्डे ,आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

मनमानी में फंसे बिहार में 694 डीलर, 54 दुकानों का लाइसेंस रद्द; सीएम नीतीश की चेतावनी का दिखने लगा असर

admin

मुजफ्फरपुर में चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म

ETV NEWS 24

मशहूर फ़िल्म स्टार नसीरूद्दीन शाह की तबीयत हुई ख़राब

admin

Leave a Comment