ETV News 24
Other

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज का डिस्टिलरी डिवीज़न में उत्पादन बंद

बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार

मझौलिया संवाददाता

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज का डिस्टिलरी डिवीज़न में उत्पादन बंद कर दिया गया है।जानकारी यूनिट के निदेशक सी एल शुक्ला ने दी।उन्होंने बताया कि इस बंदी में सुगर फैक्ट्री शामिल नहीं है।सुगर इंडस्ट्रीज में गन्ना पेराई कार्य जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि किसान भाइयों को इसके लिये चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।निदेशक श्री शुक्ला ने बताया कि उक्त आदेश डिस्टिलिरी के जीरो डिस्चार्ज को इनसियोर करने हेतु उचित मॉडिफिकेशन के लिये किया गया है।मॉडिफिकेशन के बाद बिहार राज्य प्रदुषण बोर्ड की अनुमति के बाद पुनः चालू किया जायेगा।मौके पर उपस्थित्त गन्ना महाप्रवंधक डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें कई किसानों ने पूछा की क्या फैक्ट्री बंद हो रही है। उन्होंने कहा कि सुगर फैक्ट्री चालू है, और गन्ना पेराई निर्बाध गति से जारी है।उन्होंने किसानों से संयम बरतते हुए गन्ना आपूर्ति करने की बात कही है।उन्होंने बताया कि बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के आदेश के आलोक में सिर्फ इथनॉल प्लांट में उत्पादन ठप्प किया गया है।

Related posts

क्‍या डेब्‍यूडंट अभय तिवारी कर रहे अभिनेत्री आयुषी तिवारी को डेट

admin

सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कोटेदार से हुआ विवाद युवको ने तीन महिलाओं के साथ छीटाकशी करते हुऐ सरकारी सम्पति का किया नुकसान

admin

कन्या उत्थान योजना में 1140 बेटियों के आवेदन में गलत सूचना

admin

Leave a Comment