ETV News 24
Other

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वरा विभिन्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना आयोजन

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री उपेंद्र कुशवाहा जी के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों में करोना महामारी संकटकाल से निपटने में नाकाम नीतीश सरकार द्वारा मिडिया कर्मियों पर लगाये गए प्रतिबंध के खिलाफ”कैद है मीडिया, जनता है विवश।बैठे धरना पर,मनाएं काला दिवस”का कार्यक्रम किया गया।जिला अध्यक्ष उमाकान्त आनंद ने कहा की इसी राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत कटिहार जिला के सभी प्रखण्डों और पंचायत में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा 10 बजे दिन से 12 बजे तक अपने मुँह पर काला पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया।कटिहार में पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाकान्त आनंद के नेतृत्व में जिला कार्यालय में शोशल डिस्ट्रेन्सिंग का पालन करते हुए काला दिवस अपनी पाँच सुत्री मांगों को रखते हुए मनाया।श्री आनंद ने कहा आज नीतीश सरकार हर मोर्चे पर बिफल हो गया।किसी भी कवारेंटिंन सेंटर में खाने,पीने और रहने का सही व्यवस्था नहीं है।ना तो समय पर खाना मिलता है और ना ही समय पर स्वास्थ्य जाँच किया जाता है।ऋषि भवन कटिहार के कवारेंटिंन सेंटर से भागना भी इसका एक उदाहरण है।इसी तरह पूरे बिहार में कवारेंटिंन सेंटर का यही हाल है।बिहार सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए आज लोकतंत्र के चौथा स्तंभ मीडिया पर रोक लगा दिया।जिसका पार्टी पुरजोर विरोध करती है।श्री आनंद ने कहा यदि सरकार मीडिया कर्मियों पर से प्रतिबंध नहीं हटाती है तो रालोसपा इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।उन्होंने कहा हमारी पाँच सुत्री माँगे निम्न है….
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव, जिला प्रवक्ता अंकित सिंह, नगर अध्यक्ष रवि जयसवाल,सिद्दार्थ सुमन, गंधर्व पाठक, रवि चौधरी, अली खां, राजा शर्मा, मुन्ना राम उपस्थित थे।उमाकान्त आनंद,जिला अध्यक्ष-रालोसपा, कटिहार।

Related posts

बीईओ से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूछा स्पष्टीकरण

ETV NEWS 24

हमारी कोशिश होगी की किसानों को अधिक से अधिक सहायता कर सकें:- मुख्यमंत्री

admin

जूनियर बॉयज कबड्डी टीम घोषित4 से 6 दिसंबर तक छपरा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे

ETV NEWS 24

Leave a Comment