ETV News 24
Other

चल रहे लगातार बंदी के दौरान गरीबी ने ली गरीबों की जान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत डपरखा पंचायत के टोला बिशनपुर वार्ड नं0 12,की है।
मृत मनोज मालाकार, की पत्नी मंजू देवी ने बताया की मेरा कोई सहारा नहीं है।
मेरा पति ही एक सहारा था।
वो भी कई महीनों से बीमार चल रहा था।
मेरे पास खाने तक को कुछ नहीं है।
ऊपर से बीमारी का ईलाज कहां से करेंगे।
घर में राशन,तेल सब्जी कुछ भी नहीं है।
ऊपर तीन छोटे छोटे बच्चे भी हैं।
उनका भी कोई सहारा नहीं है।
कोई देखने वाला भी नहीं है।
परिवार में भी कोई नहीं है।
एक भाई है वो वर्षों से बाहर ही रहते हैं।
वहीं त्रिवेणीगंज SDM, विनय कुमार सिंह,से फोन पर सम्पर्क कर घटना के बारे में बताया गया तो उन्होंने बताया की मुझे कोई नहीं बताया।
वैसे भी विधायिका एवं मुखिया पंचायत में ही है।
वो लोग मिलकर राशन वितरण करवाए हैं।
जब उन्हें बताया गया की गरीब लोग है।
उनके शव को भी दाह संस्कार करने वाला कोई नहीं है तो उन्होंने बताया की मुखिया देखेंगे।
वहीं ग्रामीण एवं वार्ड सदस्य ने भी बताया की गरीबी तो है।
गरीबी के कारण सही ईलाज नहीं होने से मौत हुई है।
हालांकि मुखिया के द्वारा दाह संस्कार के लिए 1500,सौ रुपए दिया गया है।

Related posts

“शेखपुरा में डी एम ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन #@ Etv News 24”

admin

जिला अधिकारी सी इंदुमती वृंदावन रेस्टोरेंट निरक्षण की वहीं भोजन का भी लिया जायजा

admin

“धनरुआ के सीरिया पहुंचे 16 प्रवासियों को ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने से रोका@Etv News 24”

admin

Leave a Comment