ETV News 24
Other

खबर बिहार के मधुबनी जिला से बिहार में करोना मरीजों संक्रमित कि संख्या हुई 327

आज 51 नये मरीज आये सामने।बिहार में करोना के नये मरुजों के मिलने कि सीलसिला जारी है।दरभंगा ,पुरनिया,और मधुबनी में पहली बार करोना मरीज मिले है
पटना के भी पांच नये मरीज सामिल है आभी आई रिपोर्ट के मुताबिक पटना के पांच मरीज में पांच शाल और दो शाल के बच्चे भी सामिल है इस्तरह बिहार में करोना मरीजों की संख्या बिहार में 327 पहुंच गई है।आप को बतादे की उत्तर बिहार मधुबनी जिले में करोना वायरस से पांच लोगो की संक्रमित होने कि पुष्टि मधुबनी डीएम निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा की गई है।जिस्में एक महिला पुलिस कर्मी है वही दुसरा मधेपुरा गावं का रहने वाला है जो मुम्बई से आए थे इसके एलावा झंझारपुर का दो युवक है वही 65 वर्ष की महिला जो कलुआही के रहने वाली है जो अपने बेटे के साथ दिल्ली से आई थी।सभी को क्वारंटाइन में रखे गये है।मधुबनी डीएम ने बताया की 500 सौ सेम्पल भेजे है जिसमे पांच लोग करोना पोजेटिव मिले ,करोना संक्रमण का मामला मधुबनी जिले में आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर को सील करने की कवायद शुरु कर दी गई है शाम होते ही शहर के प्रवेस द्वार कोतवाली चौक को सील कर दी गई है हाथ ही पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।

मधुबनी से ।।बादल हुसैन।।

Related posts

मसौढ़ी में आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्ति यूथ ब्रिगेड द्वारा 22 दिनों से अलाव जलाया जा रहा है

admin

जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर लारी पहुंचे मुख्यमंत्री

admin

शादियों के इस सीजन में लॉकडाउन ने थमा बैंड बाजे का कारोबार,चाय विक्रेता पर लॉकडाउन की मार

admin

Leave a Comment