ETV News 24
Other

मुखिया द्वारा पंचायत में कराया जा रहा दवा छिड़काव, गरीब असहायों का मदद

करगहर –प्रखंड़ क्षेत्र के बसडिहाँ पंचायत के मुखिया जगनारायण पासवान व सेन्दुआर पंचायत के मुखिया ऋषिकेश सिंह ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए इस महामारी की लड़ाई में हाथ बढाते हुए मुखिया जी ने अपने अपने पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक गांव में मशीन से दवा का छिड़काव व फाँगिंग कराया गया,ताकि कोरोना वायरस से लोग सुरक्षित व स्वास्थ्य रहे सकें,इन दोनों ने अपने अपने पंचायतवासियों से कहा कि डरे और घबराए नही,गरीबों व असहायों को हम लोग सभी प्रकार से निःशुल्क सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर हूँ,किसी भी परिवार को भूखा नही रहने दिया जायेगा।बसडीहाँ पंचायत के मुखिया के द्वारा अपने पुरे पंचायत के प्रत्येक गांव में दवा का छिड़काव करते हुए गांव के हर चारमोहान पर लोगों जागरूक करने के लिए पेंटिंग कराये है ,कि कोरोना का स्पष्ट अर्थ कि,, कोई रोड पर ना निकले,अपने अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें।वहीं सेंदुआर पंचायत के मुखिया के द्वारा दवा का छिड़काव करते हुए पुरे पंचायत के प्रत्येक गांव में लोगों के बीच घर- घर जाकर साबुन ,सेनटाइजर व मास्क का वितरण किया गया।और लोगों को अपने अपने घरों में रहने का अपील किये एवं सोसल डिस्टेंस रखने का निवेदन लोगों से किया।

Related posts

मुंगेर के झौआ बहियार दियारा में पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़

admin

स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ शिक्षा का विकास संभव-बीईओ

ETV NEWS 24

विवाहिता को ससुरालवालों ने जान से मारने का किया प्रयास , पति समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

admin

Leave a Comment