ETV News 24
Other

समस्तीपुर में 12 अप्रैल को थाली पीटो अभियान चलाकर जरूरतमंदों के लिए सरकार से राशन की मांग करेगी माले- सुरेंद्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लागू लाकडाउन से दलित, गरीबों, बाहर से आए मजदरों, निम्न मध्यवर्गीय तबके और समाज के कामकाजी हिस्से के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इसे लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ता प्रखंड के सघन कामकाज वाले तमाम पंचायतों में 12 अप्रैल को 2 बजे से 10 मिनट के लिए देशव्यापी मांग दिवस, ” भूख के विरूद्ध भात के लिए” के तहत अपने- अपने घरों में थाली पीटकर जरूरतमंदों को भोजन, राशन देने की मांग करेंगे.
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लाकडाउन लागू करते ही 3 दिनों में चावल, दाल, गेहूं, नगद राशि आदि देने की घोषणा मोदी सरकार की थी लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया गया है. ऐसी स्थिति में माले नेता सुरेंद्र ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे सरकार से राशनकार्ड, राशन, नगद राशि आदि देने के संदेश को अपने- अपने घरों में थाली पीटकर सरकार तक पहुंचाएं।

Related posts

लावारिस मिली दो बच्ची, सदर अस्पताल में भर्ती

admin

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

admin

पैक्स अध्यक्ष पद चुनाव लड़ रहे अमरेश कुमार,मतदान के गिनती से नाखुश,आत्म हत्या एवं सड़क पर उतरने को मजबूर।

admin

Leave a Comment