ETV News 24
Other

लॉकडाउन के 16वें दिन भी जारी रहा भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह का अभियान इसौली और सुल्तानपुर विधानसभा के करीब 4 दर्जन गांव में किया गया मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

प्रधान,पूर्व प्रधान और सम्भ्रांत लोगों को बेटी पलक सिंह ने सौंपा मास्क और सेनेटाइजर का हुआ वितरण गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गये 21 दिनों के लॉक डाउन का आज 16वां दिन है। इस दौरान पिछले कई दिनों से चल रही भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह की समाजसेवा आज भी जारी रही। विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह, करीबी राजेश पांडेय ,उत्तम सिंह के साथ आज सुल्तानपुर और इसौली विधानसभा के करीब 4 दर्जन गांव का दौरा किया गया। जिसमें सरैया वीरान, संजय नगर,चंदीपुर, रामापुर,एनपुर,सेउरा, टीकर,सूबेदार का पुरवा,मायंग, लोहगी,बघराजपुर खरिकहिया,भरसड़ा, धनपतगंज बाजार,सरैया,पंडरे,बहेरी, बिनगी,बिछौरा,कसेहिया,पूरे बख्तावर,चकरुपुर, सरैया पूरब,सरैया पश्चिम,पीरो,बिसावां सहित दर्जनों गाँव में दौरा किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान,पूर्व प्रधान समेत सम्भ्रांत लोगों को भाजपा नेता विनोद सिंह द्वारा भेजा गया मास्क और सेनेटाइजर बेटी पलक सिंह ने सौंपा और इसे अपने गांव के गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की इस दौरान डॉ बलराम मिश्रा और रामप्रवेश मिश्रा का भी मास्क और सेनेटाइजर के वितरण में भरपूर सहयोग रहा। राजेश की माने तो लगभग एक व्यक्ति को एक ग्रामसभा के लिये 100-100मास्क और 100-200 ML सेनेटाइजर की शीशियां दी गई हैं। वहीं पलक ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से निपटने के लिये वे और उनका परिवार पूरे तन मन धन से जुटे हुये हैं। उन्होंने कहा कि COVID 19 नाम की इस महामारी से बचाने के लिये लोगों को आगे आकर गरीब, असहायों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिये। उन्होने सभी से अपील की लोग घर में रहें और केवल घर में रहे, तभी इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सकता है और तभी अपना जिला सुरक्षित रह पायेगा।

Related posts

बख्तियारपुर में गैंगमैन को अपराधियों ने गोली मारी

admin

बलदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में अमृत राज ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

admin

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, एक कि मौत।

admin

Leave a Comment