ETV News 24
Other

डीलर द्वारा अनाज वितरण नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा पंचायत के डीलर अनिल राम के यहां पोषक क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को अनाज नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर लोग डीलर के दरवाजे पर ही हंगामा करने लगे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया राजेश कुमार को फोन से दी। इस बीच यह सूचना एमओ को भी दी गई।जिसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अनाज लेने की ताकीद दी।जिस पर ग्रामीणों ने निश्चित दूरी बनाकर अनाज वितरण का अनुरोध किया। तो डीलर ने पुनः आज खाद्यान्न बांटने से इनकार कर दिया।इससे मुखिया राजेश कुमार ने 2 दिनों के भीतर अनाज वितरण नहीं होने की स्थिति में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।इस बीच जमा लोगों द्वारा लगातार बवाल काटाते रहे लेकिन डीलरों द्वारा अनाज नहीं वितरण किया गया ।मौके पर एमओ को बुलाने के लिए लोगों दारा दूरभाष पर दिया गया लेकिन एम,ओ धटना स्थल पर पहुँचकी मांग करते रहे।हालांकि एवं दूसरे जगह कार्य व्यवस्था का हवाला देकर मौके पर नहीं पहुंचे। इस बाबत एम ओ राकेश रंजन का बताना है, कि सरकार के निर्देशानुसार सभी डीलरों को खाद्यान्न व ससमय वितरण कर देना सुनिश्चित है। वहीं सुञो की माने तो डीलरों की मनमानी एम ओ की मिली भगत से ही खानदान की धपला किया जाता है ।इसमें कोताही बरतने वाले सभी डीलरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

लाॅक डाउन के दौरान अनुपस्थित रही मजिस्ट्रेट सीडीपीओ

admin

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित की गई

admin

जहरीला कानून कैब एवं एनआरसी के खिलाफ भाकपा माले का जागरूकता जुलूस,शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई वक्त की मांग- आशिफ

admin

Leave a Comment