ETV News 24
Other

मसौढ़ी में स्थानांतरित सब्जी मंडी को लेकर नगर परिषद का आदेश दूसरे दिन ही धराशाई

मसौढ़ी/बिहार

रिपोर्ट – नीरज कुमार

मसौढ़ी अपनी पीठ खूद थपथपाने वाली नगर परिषद एक दिन के बाद ही अपने उद्देश्य से भटकती नजर आए।डाकबांगला रोड से बिते शुक्रवार को ही गांधी मैदान में स्थानांतरित सब्जी मंडी शनिवार को सारे निर्देश व ग्राहकों को नकारती नजर आई। संक्रमण को लेकर नगर परिषद की संवेदनशीलता की पोल खोल दी।डाकबंगला की पोल खोल दी। डाक-बंगला रोड़ स्थित सब्जी मंडी ग्राहकों की भीड़ के लिहाज से काफी छोटी पड़ती थी और इस कारण वहां संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई थी। इस कारण काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन की सलाह पर नगर परिषद ने उसे स्थानांतरित कर दिया था और दो सब्जी विक्रेताओं के बीच न्यूनतम 10 फीट व सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों के बीच न्यूनतम 1 मीटर का फासला रखने का आदेश दिया था।

Related posts

केंद्र में सरकार भाजपा कि झासे में बन गई राज्य में नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री

admin

दुर्गा शतचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडार का आयोजन किया गया

admin

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के दो कर्मी भी हुए कोरोना संक्रमित रोहतास में टोटल पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 33

admin

Leave a Comment