ETV News 24
Other

समस्तीपुर शहर में Pm मोदी के अपील पर 12 बजे से देश मे लॉक डाउन का सख्ती से पालन करते जिला पुलिस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

देश मे मंगलवार रात 12 बजे से लॉक डाउन सुर होने पर बिहार के समस्तीपुर पुलिस ने सख्ती से पालन करते हुए शहर में गाड़ियों को चेकिंग करते हुए और लोगो को कोरोना वायरस की महामारी के बारे में समझाते दिखे और शहर वाशियो को होने लगे खतरे से आगाह करते हुए लोगो को समझाया और वार्निंग देकर छोर दिए ताकि दुबारा 25 दिसंबर से आम जानो में भी इस महामारी के खतरे से बचाव के लिए घरों में रहे और 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देश और समाज को इस महामारी से बचाया जा सके।
पुलिस ,प्रेस और डॉक्टर जिला में लगातार अपने कर्तव्य को निभाते हुए Pm मोदी के अपील को लॉक डाउन को सफल बनाने में अपने जान को जोखिम डालते हुए अपने कर्तव्य और फर्ज को निभाते हुए रात्रि के 11 :30 बजे तक शहर में घुट रहे और लोगो को समझते रहे,आम लोगो का भी फर्ज है कि देश की सुरक्षा के लिहाज से इस नियम को सख्ती से पालन करे ताकि इस महामारी से देश की सुरक्षा हो सके और अपने अपने घरों में रहते हुए इस महामारी के साइकिल को तोर सके।

Related posts

बेगूसराय में एक पति ने पत्नी से तंग आकर खुद को मारी गोली,हुई मौत

admin

जीविका जिनका दीदियों के माध्यम से गरीब परिवारों में राशन का वितरण का सराहनीय प्रयास

admin

हमे चाहिए शिक्षा और रोजगार’, इस लिए हम लगाएगे मानव कतार”

admin

Leave a Comment