ETV News 24
Other

टेट शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना बिहार के तत्वाधान में सरकार के विरोध में 976 शिक्षकों ने अपना बाल मुंडन कराया

पटना से नीरज कुमार कि। रिपोर्ट

आज पटना के गर्दनीबाग में पूर्व प्रायोजित सामूहिक मुंडन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूरे बिहार से आए 976 शिक्षकों ने अपना बाल मुंडन करा कर बिहार सरकार को भेजा, ताकि सरकार हमारी डी.एन.ए टेस्ट व तुल़नात्मक अध्ययन उन अन्य राज्यों के टेट शिक्षकों से करा कर बताए जहाँ उन्हें पूर्ण वेतनमान प्राप्त है कि हमे किस कारण से कमतर आंका जाता है। सभा स्थल पर मौजूद शिक्षिकाओ ने सरकार का अर्थी जुलूस निकाला। टेट शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्यों ने बताया कि बिहार सरकार समान काम समान वेतन के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए न्यायिक आदेश के पारा 78 जो सिर्फ और सिर्फ नियोजित टेट शिक्षकों पर लागू होता है के बेहतर स्केल के लिए निर्देशित किया है जिसे माननीय पटना उच्च न्यायालय ने भी चार माह मे लागू करने का आदेश बिहार सरकार को दिया है परंतु बिहार सरकार इसे निर्देश न मानते हुए केवल और केवल मात्र सलाह मानकर माननीय न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर रही है। उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि बिहार सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण टेट शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगी और अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हमारा आंदोलन संवैधानिक मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए और तेज होगा, जिसका खामियाजा माननीय नीतीश कुमार को होनेवाले विधान सभा चुनाव मे उठाना पड़ेगा। उपस्थित लोगो मे अमरडीप डिसुजा, अमित विक्रम, राजीव लोचन, चांदनी झा, विजय भाई, प्रवीण रंजन, ज्योति रंजन, अमित अमिताभ, राकेश कुमार सिंह आदि थे।

Related posts

“कटिहार में लॉक डाउन का नहीं हो रहा अनुपालन #@ Etv News 24”

admin

शेखपुरा में एफनी पंचायत के सरपंच पिंकी देवी पर शराबियों ने किया हमला

admin

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने आंगनवाड़ी सेविका द्वारा आठ माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर मुख्यमंत्री के लिखा पत्र।

admin

Leave a Comment