ETV News 24
Other

बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रतिभाशाली बनें और देश, प्रदेश व जनपद का रोशन करें नाम बोर्ड परीक्षा में टाप-20 में आने वाले बच्चों के घर तक बनेगा डाॅ0 ए0पी0जे0 कलाम गौरव पथ-श्री केशव प्रसाद मौर्य बच्चों को नकल नहीं अकल के आधार पर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी-उप मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर 01 मार्च/ प्रदेश के मा0 उपमुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज सिस्टर नीतू इण्टरनेशनल इण्टरमीडिएट कालेज, कुतुबपुर, सुलतानपुर में विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री उ0प्र0/मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भाई का अपने बहन के प्रति इतना सम्मान प्रकट करना यह अपने आप में हर भाई के लिये अपने भाई की राखी न छिने की स्मृति में यहां पर करना पड़ा, लेकिन बहन के प्रति प्यार इस प्रकार से दर्शाता है कि बहन के नाम से यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्रीय जन सामान्य के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री मौर्य ने कहा कि अभी यह विद्यालय प्रारम्भिक काल में है और आने वाले समय में यह कालेज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिणी भूमिका निभाने वाले विद्यालयों में होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है। हम शिक्षा की दृष्टि से उ0प्र0 को इतना मजबूत बनाना चाहता हँू की किसी प्रतियोगिता में प्रदेश में ही नहीं देश के अन्दर यह दुनिया में भी अपनी सफलता का झण्डा गाड़ दे। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा की जड़े नहीं मजबूत होंगी, तो शिक्षा के क्षेत्र में हम पीछे रह जायेंगे। हम सब को प्रयास करके शिक्षा के माध्यम से भारत का मस्तक ऊंचा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हँू और पीडब्ल्यूडी विभाग का मंत्री भी हँू। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये क्या करू, जिससे बच्चों के अन्दर उत्साह पैदा हो सके। मैने विधान सभा में घोषणा की थी कि सीबीएसी बोर्ड, यूपी बोर्ड, आईसीएसी बोर्ड की परीक्षा में जो बच्चा उ0प्र0 में टाॅप 20 में स्थान लाने का काम करेंगे। उन प्रतिभाशाली बच्चोें के घर व विद्यालय तक का सड़क डाॅ0 ए0पी0जे0 कलाम गौरव पथ के नाम से बनाने का काम करेंगे और यह काम हमने सरकार के आने के बाद ही शुरू किया था और टाॅपर छात्र का नाम भी सड़क के शिलापट पर लिखने का काम करेंगे। इससे बच्चे बहुत प्रभावशाली होंगे और बच्चों की प्रतिभा में जो कमी होगी, वह दूर करने का प्रयास करेगा। उ0प्र0 उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की सरकार में नकल के आधार पर बच्चों को परीक्षा पास नहीं करनी है, बल्कि अकल के आधार पर परीक्षा पास कर प्रतिभाशाली बनने का पूर्ण प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आगे बढ़ने का काम कर रही है। उन्होंने विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने अपने सम्बोधन के अन्तिम अवसर पर जनपदवासियों को होली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी।उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में हेलीपैड पर आगमन के समय विद्यालय प्रबन्धक सौरभ पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। विद्यालय प्रबन्धक सौरभ द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों आदि को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करने के पश्चात अपनी बहन स्व0 नीतू के बारे में प्रकाश डालते हुए विद्यालय संचालन आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक सदर सीताराम वर्मा, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह, रमाशंकर मिश्र, डाॅ0 ए0के0 सिंह, श्रीराम आर्य,अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक/स्टाफ व छात्र/छात्राएं एवं अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मानव सेवा सर्वोपरि ‘—– भावी मुखिया धर्मेंद्र राय

admin

महाशिवरात्रि को लेकर वीर मेला सज धज कर तैयार , महिलाओं ने की खरीददारी, शिवालयों को सजाया गया।

admin

पुलिस अधीक्षक डॉo इनामुल हक मेगनू के की क्राइम मीटिंग सभी पुलिस पदाधकरियों को दिया चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश।

admin

Leave a Comment