ETV News 24
Other

बारा बिगहा गाँव मे मंत्री ने किया अखण्ड कीतर्न का उदघाटन

भगवान शंकर में भव्य जुलूस निकाला गया

नालंदा/बिहार

नीरज कुमार की रिपोर्ट

नूरसराय प्रखण्ड के बारा बिगहा गाँव मे शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अखण्ड कीर्तन का उदघाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया इस अवसर पर बारा खुर्द पंचायत के मुखिया शोभा देवी पैक्स अध्यक्ष मुन्ना महतो जिला परिषद सदस्य पर्वीला देवी ने भाग लिया इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 251 महिलाओं ने कलश निकाला गया एवम भगवान शेकर की भव्य जुलूस निकाला गया वही इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा भक्ति में बड़ी ही शक्ति मनुष्य को कुछ धर्म भी करना चाहिए एवं गरीबो की सेवा निस्वार्थ भाव से करना चाहिए बड़े लोग काशी प्रयाग शिव लिंग का दर्शन करने जाते जब कि गरीब लोगों का आस्था गाँव का मंदिर में हो होता है इस अवसर मंत्री श्रवण कुमार ने भगवान शकर का भव्य जुलूस को सराहना किया भगवान शेकर पार्वती हनुमान का में सभी काफी अच्छे लग रहे थे वही उन्होंने कहा कि अखण्ड कीतर्न करने गाँव के साथ साथ आस पास के गाँव भी शुद्ध हो जाता है इस अवसर पर पंचायत के मुखिया शोभा देवी ने कहा बीते कई वर्षों से बारा बिगहा गाँव मे अखण्ड कीतर्न के साथ भगवान शंकर के जुलूस निकाला जाता है ग्रमीणों का काफी सहयोग रहता है इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पर्वीला देवी पूर्व प्रमुख राकेश कुमार डॉ सुनील दत्त अजय कुमार पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला राजकुमार राम बबलू कुमार विनोद कुमार कामेश्वर राम अरविंद प्रसाद आदि लोग शामिल थे।

Related posts

समस्तीपुर में नागरिकता कानून वापस लेने की सद्बुद्धि मोदी-शाह को प्राप्त होने की कामना को लेकर सत्याग्रही ने यज्ञ किया

admin

चलती ट्रेन से उतरने में गिरकर युवक घायल

admin

एक्शन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूछा – किस धर्म में शराब पीने की इजाजत

admin

Leave a Comment