ETV News 24
Other

सांस्कृतिक कार्यक्रम का अर्थ है संस्कृति की विशेषताओं को कला के जरिए प्रस्तुत करना

करगहर/रोहतास

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर –सरस्वती पूजा के अवसर पर समरड़िहा गाँव में सरस्वती पूजा कमिटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का अर्थ है किसी संस्कृति की विशेषताओं को कला के माध्यम से प्रस्तुत करना। संस्कृति मनोरंजनपूर्ण नहीं होती है इसलिये सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन नहीं है। यद्यपि की इसकी अभिव्यक्ति के साधन नृत्य, गान, वादन तथा अन्य दृक श्रव्य माध्यम ही होते हैं। वस्तुतः संस्कृति की अनुभूति इन माध्यमों में सहजता से होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। सभी लोगों को एक जगह जुट कार्यक्रम देखने को मौका मिलता है। इससे एकजुटता बढ़ती है। इसलिए इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही जरूरी है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों में छुपी हुई प्रतिभा भी निखरती है। जहां एकजुटता है वहीं विकास है। मेरे तरफ से जितना सहयोग बनेगा मैं हमेशा करता रहूंगा। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की वंदना से की गई।मंच की अध्यक्षता नरेन्द्र भगत व संचालन नरसिंह शर्मा ने की।
मौके पर अक्षयवर सिंह मुखिया जी, जनार्दन राय, चंद्रधन सिंह, राम एकबाल सिंह, श्री भगवान राय, शांति सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप साह, सोनु राय, संजीव सिंह, काली यादव, विधायक जी, चंद्रमा कुशवाहा, हरिशंकर सिंह, अखिलेश पटेल, अजय सिंह, मारकंडे सिंह, बिगन सिंह, राम प्रकाश सिंह, संजय तिवारी, मनोज सिंह, शर्मा जी सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे.

Related posts

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हुआ घायल

admin

जिला कमेटियों का गठन पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश कमेटी के लिए पदाधिकारियों की छानबीन आरंभ

admin

टिकारी पुलिस ने अंग्रेजी शराब के धंधेवाज को धर दबोचा

admin

Leave a Comment