ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाकपा (माले) के स्थापना दिवस पर उजियारपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन को जीतने का संकल्प

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भाकपा माले ने चुनाव संचालन हेतु उजियारपुर विधानसभा स्तरीय 55 सदस्यों कि कमिटी का किया गठन।

उजियारपुर, 22 अप्रैल 2024 । स्थानीय एम. आर. जनता कॉलेज में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 56 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का झंडा फहराते हुए इस सफर में शहीद हुए नेता एवं कार्यकर्ताओं को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पार्टी के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प दिवस में कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार श्री आलोक कुमार मेहता को अपार बहुत से जीताने का संकल्प दुहराते हुए 55 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। जिसमें पार्टी जिला कमेटी में उजियारपुर से पांच जिला कमेटी सदस्य, उजियारपुर प्रखंड कमेटी के सभी 25 सदस्यीय कमेटी के अतिरिक्त 25 सदस्यीय ब्रांच सचिव एवं लोकल कमेटी के सदस्यों को शामिल किया गया है। मौके पर मौजूद जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि एनडीए पिछले दस सालों के नाकामी को छुपाते हुए पीएम मोदी के गारंटी के नाम पर वोट मांग रहा है लेकिन मोदी की उसी संकल्प पत्र से शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी देने का एजेंडा गायब है। दस साल पहले युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का भरोसा दिलाया गया था । ₹35/- प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल देने का भरोसा देकर ₹110/- लीटर पेट्रोल खरीदने पर आम आदमी मजबूर है। किसानों के आय दोगुनी करने का वायदा भी टांय-टांय फिस हो गया है। बिहार सहित पूरे देश में लोग महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हैं और भाजपा लुटेरा उद्योगपति से इलेक्ट्रोलर बाण्ड के जरीए चंदा वसूली कर अरबों रुपए जमा कर लिया है।
जिला स्थायी कमेटी सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि भाजपा का मोदी मैजिक फेल हो गया है कालाधन वापस दस सालों में भी नहीं लाया जा सका है। प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में गठित संचालन समिति में महावीर पोद्दार, रामबली सिंह, राहुल राय, पप्पू कुमार यादव, राजकुमार पॉल, मो० जफर अंसारी, अर्जून दास, महेश कुमार सिंह, रामभरोस राय, दीलीप कुमार राय,तनंजय प्रकाश, अमरजीत पॉल एवं शमीम मंसूरी को इण्डिया गठबंधन के संयुक्त बैठक में भाग लेने हेतु मनोनीत किया गया है। इसके अलावा संचालन समिति के अन्य सदस्यों में भीम सहनी,मो० सकूर नवीन प्रसाद सिंह, रामप्रीत सहनी,खुरखुर सहनी,रामसगुन सिंह,संजित पंडित,मो० सलीम,निर्धन शर्मा, रामबाबू कुमार,मंटुन कुमार, सुभाष महतो, प्रवीण आनंद, जंग बहादुर पॉल,फूलन देवी,युगेश्वर सिंह , सुशील कुमार सिंह,अब्बु सलाम आदि शामिल हैं।

Related posts

विद्युत स्पर्शाघात से महिला झुलसी रेफर

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड में पंचायत परिदह एवं हसनपुर में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

ई रिक्शा के टक्कर से दो महिलाएं हुई जख्मी, गंभीर स्थिति में रेफर

ETV News 24

Leave a Comment