ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को डॉ राय को विरमित पत्र निर्गत के पश्चात विदाई समारोह आयोजित

कुलसचिव कार्यालय में योगदान के पश्चात यू.आर. कॉलेज, रोसड़ा में 22 मार्च को अपराह्न में प्रोफेसर-इन-चार्ज पद पर डॉ राय ने पदभार ग्रहण किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दरभंगा :-ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के एशोसिएट प्रोफेसर डाॅ घनश्याम राय को शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य हेतु उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज,रोसड़ा,समस्तीपुर का प्रोफेसर-इन-चार्ज के पद पर पदस्थापन की अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा 20 अप्रैल को जारी की गई। डाॅ राय को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 22 अप्रैल को पूर्वाहन में विरमित किया गया। विरमित उपरांत विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियो, विधार्थियों द्वारा डाॅ राय के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम डाॅ राय को पाग, चादर,पुष्पगुच्छ आदि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर एस पी सुमन, डॉ मुकुल बिहारी वर्मा, डॉ मनोज कुमार, सहायक प्राध्यापक नीतू कुमारी, रघुवीर कुमार रंजन, शोधार्थी दीपिका कुमारी, सिद्धार्थ कुमार, केशव चौधरी,कुनंदन कुमार, हीना प्रवीण आदि उपस्थित थे। प्रोफेसर सुमन ने कहा कि डॉ राय छात्र जीवन से संघर्षशील रहें हैं। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव ने कहा कि विभाग के कार्यक्रमों में डाॅ राय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। डाॅ मुकुल बिहारी वर्मा ने कहा कि हमलोग फरवरी, 2021 में एक साथ स्थानांतरित होकर विभाग में योगदान दिए थे। डाॅ मनोज कुमार ने कहा कि डाॅ राय का अनुभव और संघर्ष हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
डाॅ राय ने सभी के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 04 फरवरी, 2021 को जीएमआरडी काॅलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर से स्थानांतरित होकर विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में योगदान दिया था। 18 अगस्त, 2021 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय,पटना में कुलसचिव पद पर योगदान देने हेतु तीन साल के लिए *लियन* पर विरमित किया गया था। कुलसचिव पद पर दो साल सात महीनों तक कार्य करने के उपरांत माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय द्वारा 20 मार्च, 2024 को कुलसचिव पद से विरमित कर अपने पैतृक विश्वविद्यालय में योगदान का आदेश दिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने 21 मार्च की देर रात विरमित पत्र दिया । उन्होंने कहा कि 22 मार्च को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में योगदान दिया। ठीक एक महीना बाद विश्वविद्यालय द्वारा 20 अप्रैल को निर्गत अधिसूचना अनुसार डाॅ राय को यूआर काॅलेज, रोसड़ा का प्रोफेसर-इन-चार्ज पद पर पदस्थापित कर महाविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग के सहायक प्राध्यापक रघुवीर रंजन ने मंच संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन नीतू कुमारी ने किया।

*कुलसचिव कार्यालय में योगदान*
डाॅ राय ने 22 अप्रैल को पूर्वाहन में विभाग से विरमित होकर अपराह्न में कुलसचिव कार्यालय मे योगदान समर्पित किया।

*यू आर कॉलेज, रोसड़ा में योगदान*

तदोपरांत 22 अप्रैल, 2024 को अपराह्न् में डॉ राय ने यूआर कॉलेज ,रोसड़ा के निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार प्रभजन से प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वर्सर डॉ विनय कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक हेमकांत ठाकुर, डॉ विनय कुमार, डॉक्टर प्रिंस विवेक, डॉक्टर अनुराग कुमार , डॉक्टर रणधीर कुमार, डॉक्टर दिनेश्वर राय, डॉक्टर अहमद खान रहमत अली, प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार, बालोद चौधरी, सुभाष कुमार, सुजीत कुमार आदि सभी उपस्थित थे

Related posts

जन समस्याओं को अनसुना एवं टालमटोल करते हैं अधिकारी- बंदना सिंह

ETV News 24

नोखा में महावीर मंदिर के सौजन्य से गुप्ता धाम जाने वाले कांवरियों को फल एवं जलपान की व्यवस्था की गई

ETV News 24

पुलिस केन्द्र में प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षु सिपाहियों का पारण परेड आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment