ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में रामनवमी जुलूस को लेकर कल बंद रहेंगे ये रास्ते

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

रामनवमी के अवसर पर समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस बदलाव का आयोजन रामनवमी जुलूस के दौरान किया गया है। एसपी विनय तिवारी ने रूट जारी करते हुए बताया कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक अग्निशमन, एम्बुलेन्स, मरीज, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को छोड़कर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। व्यवस्था में बदलाव के अनुसार, 19 अप्रैल को चीनी मिल चौक, स्टेशन रोड, गोला रोड, बंगाली टोला, पुरानी दुर्गा स्थान बहादुरपुर, भूतनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, गणेश चौक, मगरदही तक किसी प्रकार के वाहन का 11 बजे से 8 बजे बजे संध्या तक पूरी तरह प्ररिचालन प्रतिबंधित रहेगा।20 अप्रैल को पटेल गोलम्बर से कचहरी रोड होते हुए लखना चौक तक सुबह 1200 बजे से 3 बजे बजे तक सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। कचहड़ी रोड से कचहड़ी चौक, काशीपुर झाजी भोजनालय के पास तक सुबह 1200 बजे से 3 बजे तक सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। पटेल गोलम्बर से समाहरणालय रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए चिनी मिल चौक तक सभी वाहन जूलूस के दाहिने तरफ से 30 के गति सीमा पर वाहन को चलागे।धर्मपुर चौक, चकनूर लक्ष्मी नारायण मंदिर, पंजाबी कॉलोनी के तरफ जाने वाले तीन चक्का, चार चक्का, व्यवसायिक वाहन का सुबह 1100 बजे से एक बजे तक परिचालन बंद रहेगा। दुधपुरा चौक से भोला टॉकिज तक सुबह 1100 बजे से एक बजे तक सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। बस स्टैन्ड से भोला टॉकिज तक सभी प्रकार के तीन व्यवसायिक वाहन का परिचालन भी बंद रहेगा। इसी प्रकार महादेव चौक, अर्जुन स्वीट्स से इंटर कॉलेज काशिपुर रोड, होते हुए लखना चौक तक भी व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा।इस दौरान कोई भी पार्किंग क्षेत्र खोला नहीं जाएगा। इसके अतिरिक्त, अन्य रोडों पर भी व्यवसायिक वाहनों का प्रवाह प्रतिबंधित रहेगा। महादेव चौक, अर्जुन स्वीट्स से काशिपुर रोड, लखना चौक तक किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित होगी। चिनी मिल चौक, स्टेशन रोड-बंगाली टोला-पुरानी दुर्गा स्थान-गोला रोड-भूतनाथ मंदिर- गणेश चौक-मगरदही तक किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित होगी।

Related posts

मध्य विद्यालय सुल्तानपुर पश्चिम में असामाजिक तत्वों ने फुलवारी उजाड़ी

ETV News 24

ब्लैक फंगस कोई संक्रमित बिमारी नहीं,अफवाहों से रहे सावधान-डा० विजय

ETV News 24

सड़क हादसे में घायल वार्ड पंच की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम

ETV News 24

Leave a Comment