ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भीषण गर्मी की जवाला मे कई दिनों से जाम से कराहता शहर की सड़के

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जनप्रतिधी के लम्बी काफिला निकलने से काफ़ी जाम की समस्या से शहर को जूझना पड़ता है! लेकिन किसी को सड़क अतिक्रमण पर ध्यान नहीं पड़ता है।समस्तीपुर शहर के बीचो बिच मगरदही घाट मथुरापुर घाट झिल्ली चौक सारी रोड ओवर ब्रिज़ घंटो धुप मे फसे रहे और तप्ती धुप मे जलते रहे लोग!
हाल फिलहाल मे एक महिला जनप्रतिनिधि का जन सम्पर्क गुजरा उसके बाद शहर मे भीषण जाम की समस्या आम लोगो को झेलना पड़ा मौके पर नगर थाना के सिपाही धुप मे मशक्कत करते देखे गए काफ़ी प्रयास से गाड़ियों के आवाजाही कराते देखे गए! आम लोगो का कहना है की शहर से जब भी कोई जनसम्पर्क अभियान गुजरता है तो सड़को और और भी ज्यादा जाम की समस्या झेलना परता है!इस भीषण धुप मे जाम मे फसने पर तो ऐसा प्रतीत होता है अबके झुलस कर गैस खाकर गिर परेगें!लेकिन अपने ड्यूटी पर मौजूद सिपाही आमलोगो के लिए राहत पहुंचने का भरसक प्रयास करते रहे और लोगो को जाम से निकलने मे कुछ राहत मिला!पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधि को इस भीषण गर्मी मे जाम से राहत हों आम लोगो को इसके लिए तवरित प्रयास करने की जरूरत है! लेकिन जान बूझकर मगरदही बूढ़ी गंडक बीच पुल पर सैकड़ो छोटे-छोटे फल सब्जी आदि का दुकान लगाई जाती हैं जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं सड़कों पर ही ऑटो रिक्शा लगाई जाती है। मथुरापुर घाट पर ऑटो रिक्शा सड़कों पर लगाने से आम लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई!संतोष कुमार को लोजपा के युवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

ETV News 24

विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण की पहल से खुशी

ETV News 24

Leave a Comment