ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन E-C.R.E.U. के द्वारा “पुरानी पेन्शन बहाली ” हेतु जन- कन्वेंशन – सह – समस्तीपुर मंडल द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सम्मेलन के प्रारम्भ में शहीद नेदी पर मान्यीयन किया गया, तथा ई.सी. आर. ई. यू. का मुंडोतोलन कार्यक्रम हुआ/ उद्‌‌घाटन इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन के अध्यक्ष अध्यक्ष कामरेड मनोज पाण्डेय जी के द्वारा हुआ। सभा की अध्यन सता ई.मी. आर. ई. भू. के अध्यक्ष कामरेड संतोष पासवान के द्वारा किया गया एवं संचालन संयुक्त सचिव कामरेड रत्नेश कु. वर्मा के द्वारा हुआ। सभा में विभिला नक्तागण के द्वारा ई. सी. आर. ई. यू. द्वारा कर्मचारी हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया। सर्वप्रथम उद्‌द्घाटन भाषण में ई०सी०आर० ई० यू. के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड सुरेश प्रसाद साहु द्वारा आज के कार्यक्रम के बारे में विस्तृ- -त रूप से प्रकाश डालते हुए ई० सी०आर० ई० ० द्वारा जारी माँग-पत्र की जानकारी दी गयी । प्रमुख भौगों में सभी के लिए पुरानी पेन्शन स्कीम की बहाली, तथा रेलते सहित सभी सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर पुर्णतः रोक है। अतिभि कामरेड मनोज पाण्डेय द्वारा केन्द्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नितियों की आलोचना की गयी, तथा नई लम नीति के विरोध में रेल कर्मचारियों को एकजुट रहकर लम्बी लड़ाई करने की अपील की गयी। विशिष्ट अतिथि एवं लोकप्रीय नेता ऑल इण्डिया बोको- रनिंग स्टाफ एसोशिएशन के जोनल अहासचिव कामरेड ए. के राऊन द्वारा रेलते में खाली पड़े हुए पदों पर शिघ्र नहाली करके पदों को भरने की माँग सरकार ने की गयी, साथ ही रनिंग कर्मचारियों के मुद्धयों पर विस्तृन रूप से प्रकाश डाला गया। मुख्य नक्ता कामरेड राजेन्द्र पाल ने फ्रन्ट एगेन्स्ट एन०पी०एस० इन रेलवे

सुरेंद्रजी पीडी पुरुष के द्वारा N.P.S. के विरुद्ध किए जा रहे देश-भर के आन्दो लन के बारे में जानकारी दी तथा आन्दोलन के मद्‌देनजर सरकार द्वारा समय-समय पर N.P.S. में किए गए संशोध के बारे में लतागा। विशिष्ट वक्ता के रूप में इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड कमल उत्तरी जी के द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे आन्दोलनों के बारे में जान‌कारी देते हुए आई०आर० ई. एफ. के मुख्य उद्देश्यों के बारे में बताया गया । उन्होंने पुरानी पेन्शन बहाली और निजीकरण को एक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बताते हुए लगातार संघर्ष की आवश्यकता परबल दिया। ई०सी० आर० ई. यू. के जोनल अध्यक्ष कामरेड संतोष पासवान ने ट्रेक मेन्टेनर कैटेगरी के मुद्दों पर चर्चा करते हुए अविलम्ब जीवन रक्षक यन्त्र देने के लिए सरकार से माँग की। ई०सी० आर० ईयू के जोनल महासचिव कामरेड मृत्युन्जय कुमार ने बताया कि एकमात्र ECREU ही ऐसा यूनियन है जो कि केवल कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा चलाया जा रहा है, नाकि के सारे यूनियन रिटायर लोगों से भरा पड़ा है। याइन्ट सेक्रेटरी ख्नेश वर्मा ने कहा कि सिग्नल विभाग में लगातार रन-ओवर की घटनाएँ लह रही है। । रेलवे बोर्ड से आदेश आने के बाद भी मंडल के द्वारा नाईट फेलियर गैंग एवं आठ घण्टा का ड्यूटी – रोस्टर लागु नहीं किया जा रहा है। मंडल सचिव कामरेड संजीव मिल के द्वारा सेक्रेट्री रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें ECREU की उपलब्धिनों पर प्रकाश डाला गया। सभा में स्वागत भाषण तथा समापन भाषण E.C.R.E.U. के मंडल अध्यक्ष कामरेड मिभिलेस ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत किया गया । सभा को संबोधित करने वालो में ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर एशोसिएशन के भू०५० सेकेट्री जनरल ली वी० एन चौधरी जी, N.M.D.P.S. के जिलाध्यक्ष श्री अजय कुमार, F.A.N.P.S.R. के संयोजक ली उस्य मरतो, सभी कैटेगरीकल एसोशिएशन / यूनियन के पदाधिकारी गण शामिल थे। सभा में समस्तीपुर मंडल की पुरानी कमिटी को भंग करके नयी कमिटी बनाई गयी जिसके अध्यक्ष का मिथिलेस ठाकुर एवं सचिव कामरेड संजीव मिला बनाए गए।

Related posts

मिथिला के शिक्षाविद् किए गये अटल शिक्षक सम्मान से सम्मानित

ETV News 24

राजद के कार्यकर्ता चुनाव मे  मुकाबला के लिए तैयार रहें: डॉ कांति सिंह

ETV News 24

40,वर्षीय महिला की कुदाली से काटकर हत्या

ETV News 24

Leave a Comment