ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के 11 बदमाशों पर लगेगा गुंडा एक्ट, देखें लिस्ट

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जेल में रहकर चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले 11 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ जिला गुंडा एक्ट (सीसीए-12) के तहत केस दर्ज करने के लिए समस्तीपुर पुलिस ने जिला प्रशासन को पुलिस प्रस्ताव भेजा है। जिसे पुष्टि के लिए हाईकोर्ट भेजा जाएगा।वहीं, जिला पुलिस प्रशासन ने भी जेल से बाहर 215 बदमाशों को गुंडा एक्ट (सीसीए-3) के तहत थाने में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा है। दोनों मामलों में डीएम के आदेश के बाद प्रस्ताव हाईकोर्ट भेजा जाएगा।हाईकोर्ट की मंजूरी से बदमाशों के खिलाफ जिला बदर और थाना बदर की कार्रवाई की जाएगी। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अब तक शांति भंग करने की आशंका में 8332 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है। जबकि 4,513 को बांड भरने के लिए कहा गया है।एएसपी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 1,206 लाइसेंस सत्यापित किए गए हैं। चुनाव के दौरान शांति भंग करने के संदेह में 11 बहुबलियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिये गये हैं। दियारा क्षेत्र में गश्त के लिए छह मोटर बोट और दो घुड़सवार पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था की कोई समस्या न हो।
जिला बदर की लिस्ट में ताजपुर के मो. महबूब, गणेशी सहनी, मुसरीघरारी के मुरारी कुमार झा, प्रभात कुमार, बिट्‌टू चौधरी, मथुरापुर के सुनील राय, हथौड़ी के प्रकाश गौरव, चकमहेसी के प्रवीण सहनी, निजर कुमार, मो. अहमद, पटोरी के मनीष कुमार पांडेय, सिंघिया का अशोक कुमार गुप्ता, शशिकांमत मुखिया, खानपुर अंशु यादव, भिभिषण महतो, कुंदन कुमार बंगरा का लाल बाबू महतो, मुफस्सिल का संजीव कुमार, हलई का बैजनाथ सहनी, श्रवण पंडित, जीवन सिंह व अमन राज शामिल है।

Related posts

यूरिया जल्द उपलब्ध कराया जाये अन्यथा आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

कल्याणपुर प्रोफेसर उमेश प्रसाद सिंह अब नहीं रहे। उमा पांडे महाविद्यालय पूसा मैं अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष सहित लंबे अरसे तक प्रभारी प्रधानाचार्य थे

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत रोसरा में उपकारा अधीक्षक ने जेल में तैनात सिपाही आशीष कुमार को अवैध रूप से मोबाइल रखने के आरोप में रोसड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है

ETV News 24

Leave a Comment