ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. इस बार 21 और नये मंत्री शामिल किये गये हैं।नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, सचिवालय, निगरानी और चुनाव का काम है. साथ ही सम्राट चौधरी अब केवल वित्त और वाणिज्य कर विभाग के लिए जिम्मेदार होंगे. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास अब पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी होगी।नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही है. सुनील कुमार काफी पढ़े-लिखे नेता माने जाते हैं।उनकी योग्यता केके पाठक को टक्कर देने वाली है. हालाँकि, सुनील कुमार के पिता भी राजनीति में रहे हैं. तो आज हम बात करेंगे नए शिक्षा मंत्री की योग्यता और राजनीतिक सफर के बारे में…बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पुलिस विभाग में एक वरिष्ठ पद से सेवानिवृत्त हुए।सुनील कुमार 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।सुनील कुमार बिहार के डीजी पद से रिटायर हुए थे. वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एक सेवानिवृत्त निदेशक और अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।उनके पिता का नाम चंद्रिका राम है. वह वर्तमान में दीघा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनकी पत्नी मेगा मेंटर की पूर्व निदेशक (प्रशिक्षण) हैं. सुनील कुमार के पिता स्वर्गीय चंद्रिका राम बिहार सरकार में मंत्री थे। सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार भोरे सीट से विधायक हैं।

Related posts

अवैध दो देशी कट्टा व उन्नीस जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला में शराब कारोबारी को कोर्ट ने 5 वर्ष की सजा और 1 लाख का जुर्माना लगाया

ETV News 24

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो युवक को किया गिरफ्तार 1 देसी कट्टा एवं 3 गोली बरामद

ETV News 24

Leave a Comment