ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सात चरणों में लोकसभा चुनाव! बिहार में 19 अप्रैल से मतदान – 4 जून को मतगणना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती जून को होगी चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल में होना है चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल और तीसरा चरण मई को होगा चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण जून को होगा.

बिहार की 40 सीटों पर किस तारीख को होगी वोटिंग?

सीट (Constituency) मतदान की तारीख (Voting Date)
अररिया (Araria) 7 मई 2024, तीसरा चरण
आरा (Ara) 1 जून 2024, सातवां चरण
औरंगाबाद (Aurangabad) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
बांका (Banka) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
बेगूसराय (Begusarai) 13 मई 2024, चौथा चरण
भागलपुर (Bhagalpur) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
बक्सर (Buxar) 1 जून 2024, सातवां चरण
दरभंगा (Darbhanga) 13 मई 2024, चौथा चरण
गया (Gaya) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
गोपालगंज (Gopalganj) 25 मई 2024, छठवां चरण
हाजीपुर (Hajipur) 20 मई 2024, पांचवां चरण
जहानाबाद (Jehanabad) 1 जून 2024, सातवां चरण
जमुई (Jamui) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
झंझारपुर (Jhanjharpur) 7 मई 2024, तीसरा चरण
काराकाट (Karakat) 1 जून 2024, सातवां चरण
कटिहार (Katihar) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
खगड़िया (Khagaria) 7 मई 2024, तीसरा चरण
किशनगंज (Kishanganj) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
मधेपुरा (Madhepura) 7 मई 2024, तीसरा चरण
मधुबनी (Madhubani) 20 मई 2024, पांचवां चरण
महाराजगंज (Maharajganj) 25 मई 2024, छठवां चरण
मुंगेर(Munger) 13 मई 2024, चौथा चरण
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) 20 मई 2024, पांचवां चरण
नालंदा (Nalanda) 1 जून 2024, सातवां चरण
नवादा (Nawada) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
पश्चिम चंपारण (West Champaran) 25 मई 2024, छठवां चरण
पाटलिपुत्र (Pataliputra) 1 जून 2024, सातवां चरण
पटना साहिब (Patna Sahib) 1 जून 2024, सातवां चरण
पूर्णिया (Purnia) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
पूर्वी चंपारण (East Champaran) 25 मई 2024, छठवां चरण
समस्तीपुर (Samastipur) 13 मई 2024, चौथा चरण
सारण (Saran) 20 मई 2024, पांचवां चरण
सासाराम (Sasaram) 1 जून 2024, सातवां चरण
शिवहर (Sheohar) 25 मई 2024, छठवां चरण
सीतामढ़ी (Sitamarhi) 20 मई 2024, पांचवां चरण
सिवान (Siwan) 25 मई 2024, छठवां चरण
सुपौल (Supaul) 7 मई 2024, तीसरा चरण
उजियारपुर (Ujiarpur) 13 मई 2024, चौथा चरण
वैशाली (Vaishali) 25 मई 2024, छठवां चरण
बाल्मीकि नगर (Balmiki Nagar) 25 मई 2024, छठवां चरण।आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होंगे इसके अलावा देशभर में 26 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे. सभी 26 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होंगे. ये इलाके देश के अलग-अलग राज्यों में होंगे. लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव के नतीजे जून को घोषित किये जायेंगे.

सात चरणों में होगा मतदान
पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवा चरण – 20 मई
छठा चरण – 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
वोटों की गिनती- 4 जून

Related posts

कोरोना से प्रधानाध्यापक की हुई मौत

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के कृष्णा कुमार ने यूजीसी नेट का एग्जाम निकाला

ETV News 24

समस्तीपुर में प्रेमिका के साथ बाइक पर देखा तो गांव वालों ने पकड़कर प्रेमी की पिटाई कर दी

ETV News 24

Leave a Comment