ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्टाम्प का किल्लत बताकर न्याय के मंदिर “अदालत” में खुल्लमखुल्ला लूट- सुरेंद्र

10-20 रुपये का इंडियन पोस्टल आर्डर भी उपलब्ध नहीं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर स्टाम्प का किल्लत बताकर न्याय के मंदिर “कोर्ट” में न्यायार्थी का खुल्लमखुल्ला लूट जारी है। एक तो एक भी स्टाम्प भेंडर 10-20-50-100 रूपये का नान ज्युडिशियल समेत अन्य स्टाम्प उपलब्ध होने की बात स्वीकारते ही नहीं। अगर कोई स्वीकारता भी है तो निर्धारित मूल्य से 10 गुणा अधिक कीमत की मांग की जाती है। यहां तक की उक्त कीमत का इंडियन पोस्टल आर्डर भी प्रधान डाकघर समेत किसी भी डाकघर में उपलब्ध नहीं है। इससे शपथ-पत्र, बीमा पालिसी पंजीकरण, किरायानामा, लोन, सूचना इत्यादि कार्य प्रभावित हो रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले, वरिष्ठ नागरिक मंच एवं समस्तीपुर जिला विकास मंच की संयुक्त जांच टीम के सदस्य सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी जगह से प्रताड़ित एवं परेशान लोग न्याय की आश में अदालत पहुंचते हैं लेकिन अदालत में भी उन्हें खुल्लमखुल्ला लूटा जाता है। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों को इकट्ठा कर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने जिला ट्रेज़री आफिसर से स्टाम्प किल्लत एवं कालाबाजारी का जांच कर दोषी स्टाम्प भेंडर पर कारबाई करने एवं सभी प्रकार का स्टाम्प निर्धारित राशि पर उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related posts

रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

ETV News 24

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ वाहन सहित दो करोबारी भी गिरफ्तार

ETV News 24

लॉकडाउन के बाद पहली बार मस्जिदों में अदा हुई नमाज

ETV News 24

Leave a Comment