ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

8 मार्च को होने वाली भगवान की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर/खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में शंकर भगवान के महामृत्युंजय स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 4 मार्च 2024 से शुरू होकर आज दिनांक 7 मार्च 2024 को देवाधिदेव महादेव के मृत्युंजय स्वरूप के विग्रह और शिवलिंग,नंदी माता पार्वती श्री गणेश और श्री कार्तिकेय सहित श्री हनुमान जी की मूर्तियों का आज खानपुर प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ विशाल रथ यात्रा एवं शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ।यह शोभा यात्रा खानपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से एकता
चौक,रंजीतपुर,रामनगर,खानपुर बाजार होते हुए पुनः पीएचसी यज्ञ स्थल पहुंचा। इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के प्रमुख पुरोहित आचार्य गोपाल मिश्रा एवं सहयोगी आचार्य श्री मनोरंजन पाठक श्री रणजीत मिश्रा है । प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के प्रमुख यज्ञ करता डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर, शिव शंकर सुरक्षा प्रहरी,स्टाफ राकेश रंजन,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमती जूही कुमारी,इंचार्ज श्रीमती संगीता कुमारी,फैमिली प्लैनिंग श्रीमती हिमानी,श्रीमती पूनम कुमारी, वरिष्ठ एएनएम श्रीमती शांति कुमारी, वरिष्ठ एएनएम श्रीमती नीलम सिंह मोबिलाइज श्री अनिल कुमार सिंह, श्री पप्पू कुमार श्री मनीष कुमार मनीषा कुमारी आशा वंदना आशा रेनू आशा फैसिलिटेटर मंजू आशा फैसिलिटेटर रेनू आशा नीलम आशा फैसिलिटेटर शर्मिला आशा फैसिलिटेटर ने निशा संजीत ठाकुर हवाई टोल के अशोक,
श्री आनंद कुमार श्री आनंद कुमार श्री प्रमोद दास श्री खुर्शीद आलम सहायक पुलिस अवर निरीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम खानपुर बाजार करुण कुमार पाठक श्री अरविंद कुमार कुशवाहा श्री जीवेश मिश्रा कन्हैया लाल मुकेश कुमार श्री भारतलाल श्री सुनील कुमार एवं अन्य श्रद्धालु गणमान्य भजन सैलाब महादेव की शोभा यात्रा में शामिल रहे संपूर्ण परिक्रमा के बाद भगवान मृत्युंजय महादेव और उनके साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि
के दिन में 12:05 पर
नवनिर्मित मंदिर में की जाएगी और इस जगह का नाम हवाई टोल खानपुर से बदलकर मृत्युंजय धाम खानपुर कर दिया गया है।

Related posts

बज्जिका काव्य कुम्भ का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ETV News 24

भीषण सड़क हादसे मे दो की मौत

ETV News 24

विद्यापतिनगर में 61 बोतल विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

ETV News 24

Leave a Comment