ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जागरूकता रथ अंचल कार्यालय से विभिन्न पंचायत में रवाना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय से अंचल पदाधिकारी शशि रंजन ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । अंचल पदाधिकारी ने आगे बताया कि भूमि के क्रय विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाघड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वही व्यक्ति जमीन का विक्रय कर सकते हैं जिनके नाम स्वयं के नाम से जमाबंदी होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंदी संधारित होल्डिंग काम नहीं कराई है उनकी सहूलियत के लिए राज्य के सभी अंचलों के सभी हाल को में विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक मंगलवार बुधवार व गुरुवार को किया जा रहा है विशेष शिविरों में केवल जमाबंदी के अधयतीकरण हेतु आवेदन वंशावली सभी फरिकेनो द्वारा हस्ताक्षरित बटवारानामा बिना खाता खेसरा लगान रकवा वाले जमा बंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ शिविर में लिए जाएंगे ।शिविर में सत्यापन के बाद कार्य निष्पादित जमाबंदी की जाएगी।इसी को लेकर रथ कल्याणपुर गोपालपुर वासुदेवपुर मुक्तापुर ध्रुवगामा रतवारा रामभद्रपुर विभिन्न पंचायत चौक चौराहा रवाना किया गया है। जागरूकता रथ रवाना के समय नेहा कुमारी शंभू महतो राजेश कुमार सनी दयाल कृष्ण ठाकुर ओम विकास कुमार मनोज झा शशि कुमार रणधीर कुमार रोहित कुमार सीता देवी राकेश कुमार कंचन कुमार इशांत कुमार मुरारी प्रसाद यादव कृष्ण देव यादव विमल बृजेश सर सहित दर्जनों ग्रामीण अंचल कर्मी मौजूद थे।

Related posts

भाकपा-माले का सरायरंजन प्रखंड का छठा सम्मेलन संपन्न, राजकुमार पासवान दूसरी बार चुने गए सचिव

ETV News 24

स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

ETV News 24

चकमेहसी पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ETV News 24

Leave a Comment