ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में नाबालिग युवक का पकड़ौआ विवाह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में पकड़ौआ विवाह का चलन 1980 के बाद शुरू हुआ था. 1990 के दशक आते-आते इसमें बड़ी बढ़ोतरी हुई. बेगूसराय में सबसे ज्यादा पकड़ौआ विवाह करवाया जाता रहा है. हालांकि, अब बेगूसराय में ऐसी घटनाओं में बेहद कमी आ चुकी है, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में अभी भी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं।बीते 29 फरवरी को समस्तीपुर में एक नाबालिग (16) की जबरन शादी करा दी गई. लड़की की उम्र 26 साल है. नतीजतन, लड़के के परिवार ने लड़की को अपने साथ घर ले जाने से इनकार कर दिया. इससे नाराज लड़की के परिजनों ने नाबालिग के पिता समेत पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों का इलाज मोहिउद्दीननगर पीएचसी में चल रहा है।मोहम्मद बदरूल के नाबालिग बेटे की मां उसी गांव की रहने वाली है. रुस्तम ने उस पर शादी करने का दबाव डाला. जब लड़के पक्ष ने लड़की को रखने से इंकार कर दिया तो रुस्तम और उसके साथी ने उसे पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में रवीना खातून, मो बदरुल, रुकसाना, मो महताब व नकवी प्रवीण घायल हो गये।मोहिउद्दीननगर थाना प्रभारी गौरव प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार का इलाज मोहिउद्दीननगर पीएचसी में चल रहा है. पीड़ितों की ओर से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

मासूम बच्‍चों को देख पिघला सूर्यपुरा थानाध्यक्ष का दिल

ETV News 24

विद्युत विपत्र सुधार का लगेगा कैम्प

ETV News 24

जिला अनुरक्षक संघ कि जिला सम्मेलन कि तैयारी को लेकर बैठक

ETV News 24

Leave a Comment