ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लाखों का डिजिटल सामग्री की चोरों ने की चोरी, रखवाली करने वाला कोई नहीं, देसुआ हाई स्कूल का मामला

रात्रि प्रहरी नहीं रहने दर्जनों प्रधानाध्यापक आईटी लैब लेकर रह रहे हैं दहशत के माहौल में

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार सरकार के के के पाठक शिक्षा सुधार लेकर लाख हथगंडे अपने ले लेकिन सभी पर कहीं राजनिति से तो कहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से कालिख पोती जा रही है, ताजा मामला उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर देसुआ पंचायत की है जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देसुआ में सरकार द्वारा स्मार्ट क्लास की डिजिटल सामग्री दिया गया जिससे बच्चे अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कर सके वहीं शिक्षकों की निगरानी के लिए बी एस ई बी के सौजन्य से वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए पुरा सेट कंप्यूटर, वेव कैमरा हाई स्पीड नेट आदि प्रदान किया गया लेकिन इतने महंगे सामानों की रखवाली करने वाला कोई नहीं था जिसका फायदा अज्ञात चोर उठा कर डिजिटल सामग्री की चोरी कर ली।वहीं विद्यालय के प्रधान हनुमान मिश्रा ने बताया कि हम लोग को रात्रि प्रहरी अब तक नहीं मुहैया कराया गया है ना ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी दिया गया है जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है जिससे रात्रि प्रहरी आ सके एवं विद्यालय की संपत्ति को सुरक्षित रख सके।वहीं शिक्षा विभाग के डीपीओ मानवेंद्र कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में हमें कोई जानकारी नहीं है जानकारी मिली है आवश्यक कार्रवाई हम कर रहे हैं आखिर लापरवाही कहां बरती जा रही है जो रात्रि प्रहरी अब तक विद्यालय में नहीं पहुंच पाए हैं।वहीं पुरा घटना का उजियारपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी अर्जुन सिंह पहुंच कर जांच में जुटे थे।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आस पास का कई ऐसे युवक हैं जो रात्रि के समय में मद्यपान विद्यालय परिसर में किया करते हैं जिस पर किसी तरह का अंकुश अब तक नहीं लगाया जा रहा है ना ही उजियारपुर प्रशासन कोई ठोस कदम इस पर उठा रही है इसी का नतीजा है कि दिन प्रतिदिन चोरी की घटना विद्यालय में घटती रहती है।

Related posts

कोयला डिपो से 70 हाइवा अवैध डंप बालू किया जब्त

ETV News 24

दानापुर मे भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना ग्रामीण की बैठक बुलाई

ETV News 24

कोविड -19 के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने किया आम लोगों से अपील

ETV News 24

Leave a Comment