ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव ! हत्या की आंशका, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए। शव की पहचान सिंघिया के उमेश कुमार सिंह के 23 वर्षीय बेटे कुंदन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के भाई चंदन ने बताया कि उसका भाई कुंदन बुधवार की रात से ही गायब था।
मृतक के भाई चंदन ने कहा कि कुंदन की शादी 7 मार्च को रोसड़ा के मुरादपुर में होने वाली थी। 3 मार्च को सगुन था। शादी को लेकर वह काफी खुश था। बुधवार रात करीब 8 बजे वह घर से बाइक से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया। मोबाइल में रिंग हो रही थी, लेकिन कोई रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद रात में ही उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर गुरुवार को सुबह से ही लोग उसकी खोज बीन में लगे थे। इसी दौरान घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक खेत में कुंदन की बाइक दिखी।जब हमलोग बाइक के पास पहुंचे तो वहां एक कागज मिला, जिस पर लिखा था कि वह बोरिंग के पास आम के पेड़ के पास है। जब हम लोग आम के पेड़ के पास पहुंचे तो कुंदन पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। वहीं मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी हुई है। हालांकि, मृतक के बड़े भाई का कहना है कि नोट में हैंड राइटिंग कुंदन की नहीं है। मृतक के बड़े भाई के मुताबिक साजिश के तहत हत्या कर शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया है।इस घटना को लेकर सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि सुसाइड नोट में मृतक की हैंडराइटिंग नहीं है। इसके लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है। अभी इसकी जांच की जा रही है।

Related posts

सड़क निर्माण में पुराने वृक्ष को उखाड़कर नए स्थानों पर लगाया जाएगा

ETV News 24

एसपी सत्यवीर कुमार के निर्देश पर रोहतास जिले में शराब के खिलाफ छापेमारी जारी

ETV News 24

जिले में 81 केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

ETV News 24

Leave a Comment