ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जितेंद्र के घर पर ईट पत्थर बरसाया इसबेस्टस टूटा गाली गलौज के साथ केश करोगे तो जान मारने की धमकी प्राथमिकी में पांच आरोपी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर चकमहेसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने सोमनाहा गांव वार्ड 12 के पीड़ित स्वर्गीय जागेश्वर राय के 33 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच आरोपी के खिलाफ अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीढ़ी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 6 फरवरी की 8:30 बजे शाम मै जब दरवाजे पर बैठा था मेरे घर के पीछे खड़े कुछ लोगों की आवाज आई मैं वहां पहुंचा तो उन लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज देते हुए कहा कि मैं फटाका बम यहां छोडूंगा। मना करने पर पांचो मिलकर मुझे गाली गलौज देते हुए कहे की किस करोगे तो जान से मार डालूंगा। एट पत्थर से मेरे घर के करकट को तोड़ दिया। गांव के ही पांच आरोपी में स्वर्गीय सोनेलाल नाम के पुत्र संजीत कुमार राम रंजीत कुमार राम शिव कुमार राम राजकुमार राम के अलावा उपेंद्र राम के पुत्र गोलू कुमार को आरोपी बनाया गया ।आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि हम लोग हरिजन है कोई कानूनी कार्रवाई हम लोगों के खिलाफ करोगे तो जान मारने की धमकी भी दी। थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने आगे बताया कि आज के दैनिक पत्र में छपी खबर निराधार है घर पर कोई बम ब्लास्ट नहीं हुआ। प्रकाशित खबर को लेकर पदाधिकारी को लिखा जा रहा है। घर के पीछे पटाखा बिना आत्मघाती बम छोड़ने की बात प्राथमिक की आवेदन में बताई गई है। जांचों उपरांत।

Related posts

समस्तीपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा को बोलने को लेकर उनके विरोध में समातीपुर पटेल मैदान के नजदीक गोलंबर के पास नीतीश कुमार का पुतला दहन

ETV News 24

मेट्रोराइज की तकनीकी खराबी को लेकर दिव्यांग परेशान बी डी ओ से शिकायत

ETV News 24

गर्ल्स रूम तथा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का हुआ उद्घाटन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment