ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

केंद्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने निकाला ट्रेक्टर मार्च

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन में मोदी सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान से विशाल ट्रेक्टर मार्च निकाला।
फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा देने, गरीबों के खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, किसानों का कर्ज माफ करने, बिजली एवं श्रम संशोधन बिल वापस लेने, बाजार समिति को पुनः चालू करने, भूमि सुधार कानून लागू करने, किसानों के हत्यारा भाजपा मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने आदि मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए मार्च हाउसिंग बोर्ड मैदान से बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के महावीर पोद्दार, बिहार राज्य किसान सभा के प्रेमनाथ मिश्रा, जिला किसान कौंसिल के मनोज कुमार सुनील ने किया। सभा को किसान कौंसिल के सत्यनारायण सिंह, पवन सिंह, सिया प्रसाद यादव, उपेंद्र राय, श्याम किशोर कमल, अवधेश मिश्र, बिहार राज्य किसान सभा के अनील महतो, पिंटू महतो, रामप्रीत पासवान, शंकर राय, रामकिशोर महतो, रामविलास शर्मा, अखिल भारतीय किसान महासभा के ललन कुमार, रवींद्र सिंह, सुनील कुमार राय, लक्ष्मीनारायण सिंह, कपिलदेव महतो, रंजीत सिंह, नंद कुमार महतो, दीलीप कुमार राय, रामबली सिंह समेत भाकपा माले के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, माकपा विधायक अजय कुमार, जिला सचिव राजाश्रय महतो, जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित करते हुए किसानों के साथ वादाखिलाफी करने वाले केंद्र की मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया।

Related posts

जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

ETV News 24

नगर थाना में शांति समिति की बैठक से शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की गई

ETV News 24

लोक जनशक्ति पार्टी – जिलाध्यक्ष इमाम गजाली द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं सदस्यता ग्रहण किया

ETV News 24

Leave a Comment