ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के हसनपुर चीनी मिल में अंकित होने लगा गन्ना का मूल्य

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन ने सोमवार को से तौल रसीद पर गन्ने की नई कीमत का उल्लेख करना शुरू कर दिया है। 5 करोड़ 4 लाख रुपये का विलंबित गन्ना मूल्य तीन से चार दिन के अंदर किसानों के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। चीनी मिल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके तिवारी ने कहा कि 2023-24 में पेराई शुरू होने की तारीख से गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
सर्वोत्तम प्रभेद का मूल्य 355 रुपये, सामान्य प्रभेद का 335 रुपये तथा निम्न प्रभेद का मूल्य 300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। 10 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान पुराने मूल्य पर किया गया। अच्छी और सामान्य प्रजाति के गन्ने की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल और कम प्रजाति के गन्ने की कीमत में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।बढ़ी हुई कीमतों के तहत किसानों के बैंक खाते में तीन से चार दिन के अंदर 5 करोड़ 4 लाख रुपये भेज दिए जाएंगे. चालू सीजन में 32.1 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। गन्ना मूल्य का भुगतान 84 करोड़ 57 लाख रूपये किया गया है। इधर, गन्ने के दाम बढ़ने से किसानों ने राहत की सांस ली।

Related posts

पूसा :-जान से मरने के धमकी मे 9 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

ETV News 24

कुंवर सिंह जवान होते तो 1857 में ही अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ता : डॉoमनीष रंजन

ETV News 24

शिक्षिका पुत्री बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में आकांक्षा कुमारी 91.6 प्राप्तांक पाई

ETV News 24

Leave a Comment